Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़bajel projects got an order of rs 586 crore from power grid share zooms over 10 percent

पावर ग्रिड से मिला इस कंपनी को 586 करोड़ का आर्डर, शेयर खरीदने को ऐसी मची लूट कि 10 पर्सेंट चढ़ गया

  • Bajel Projects Share Zooms: बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड की सहायक कंपनी बाजेल प्रोजेक्ट्स के शेयर करीब 10 फीसद उछल गए। पावर ग्रिड कार्पोरेशन से 586.28 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद इसमें उछाल आया है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Wed, 24 July 2024 01:49 PM
share Share

Bajel Projects Share Zooms: शेयर मार्केट को पावर ग्रिड कार्पोरेशन से 586.28 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने जैसे ही बात बात चली, बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड की सहायक कंपनी बाजेल प्रोजेक्ट्स के शेयर करीब 10 फीसद उछल गए। दोपहर डेढ़ बजे के करीब यह शेयर बीएसई पर 7.28 पर्सेंट ऊपर 287.50 रुपये और एनएसई पर यह 6.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 286 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के अनुसार, कंपनी का बाजार पूंजीकरण 3,286.04 करोड़ रुपये है।

बाजेल प्रोजेक्ट्स के शेयर अभी 5 जुलाई को ही ऑल टाइम हाई 330 रुपये पर पहुंचे थे। इसका ऑल टाइम लो 108.05 रुपये है, जो 3 जनवरी 2024 को बना था। बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक एक्सचेंज फाइलिंग में बाजेल प्रोजेक्ट्स ने कहा, "कंपनी को पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा उनके प्रोजेक्ट विशिष्ट एसपीवी यानी ब्यावर-मंदसौर ट्रांसमिशन लिमिटेड ("जिसे आगे एसपीवी/प्रोजेक्ट एसपीवी कंपनी कहा जाएगा) के लिए गुड्स और सर्विसेज की सप्लाई का कांट्रैक्ट दिया गया है।"

क्या प्रोजेक्ट में

ऑर्डर के डिटेल की बात करें तो बाजेल प्रोजेक्ट्स टैरिफ आधारित कंपटेटिव बिडिंग के जरिए “राजस्थान आरईजेड फेज-IV (पार्ट-2: 5.5 गीगावाट) (जैसलमेर/बाड़मेर कॉम्प्लेक्स) पार्ट-डी से बिजली निकासी के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम” से जुड़े 765 केवी डी/सी ब्यावर-मंदसौर पीएस ट्रांसमिशन लाइन- पार्ट I के लिए ट्रांसमिशन लाइन पैकेज TL01 पर काम करेगा।

बाजेल प्रोजेक्ट्स ने कहा, “अवार्ड का नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख से 23 महीने में प्रोजेक्ट के पूरा होने की उम्मीद है।” पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में स्थापित बाजेल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BEL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। इसे औपचारिक रूप से 19 जनवरी, 2022 को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज मुंबई के तहत शामिल किया गया था।

ये भी पढ़ें:Business News Hindi Live July 24, 2024: बजट में एक ऐलान और इस शेयर को खरीदने की मच गई लूट, 40% तक बढ़ गया भाव, ₹315 पर आया था IPO

क्या करती है कंपनी

बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का एक डिवीजन, बाजेल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड इंजीनियरिंग ईपीसी सेक्टर में एक प्रमुख खिलाड़ी है। कंपनी पावर ट्रांसमिशन, पावर डिस्ट्रीब्यूशन, मोनोपोल और इंटरनेशनल ईपीसी सहित चार प्रमुख बिजनेस सेगमेंट में काम करती है। यह हाईवोल्टेज और अतिरिक्त हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन परियोजनाओं, सबस्टेशनों, भूमिगत केबलिंग, खंभों, मोनोपोल, हाई मास्ट इंस्टॉलेशन, विद्युतीकरण परियोजनाओं, फीडर सेपरेशन और लिफ्ट सिंचाई परियोजनाओं को व्यापक टर्नकी आधार पर संभालने में अपनी विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें