Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bajaj Housing Finance IPO sets price band 66 rupees to 70 rupees check GMP,

Bajaj Housing Finance IPO ने किया प्राइस बैंड का ऐलान, 9 सितंबर को होगा ओपन, ग्रे मार्केट ने किया गदगद

  • Bajaj Housing Finance IPO 9 सितंबर को खुलने जा रहा है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 66 रुपये से 70 रुपये तय किया गया है। ग्रे मार्केट में आईपीओ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 10:43 AM
share Share

Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ ने प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू 66 रुपये से 70 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। निवेशक इस आईपीओ पर 9 सितंबर 2024 से दांव लगा पाएंगे। वहीं, निवेशकों के पास 11 सितंबर तक दांव लगाने का मौका रहेगा। एंकर निवेशकों (बड़े निवेशक) के लिए आईपीओ 6 सितंबर को खुल जाएगा।

क्या है जीएमपी? (Bajaj Housing Finance IPO GMP today)

ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार आईपीओ आज 55.50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। अगर यही हाल लिस्टिंग तक रहा तो आईपीओ की लिस्टिंग 120 रुपये के पार हो सकती है। ऐसा अगर हुआ तो निवेशकों को पहले ही बड़ा फायदा हो जाएगा।

 

ये भी पढ़ें:5 सितबंर को खुल जाएगा यह IPO, कीमत 100 रुपये, ग्रे मार्केट में अच्छी शुरुआत

किसके लिए कितना प्रतिशत आरक्षित रहेगा

बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ के जरिए ऑफर फार सेल के तहत 3000 करोड़ रुपये के शेयर जारी करेगी। वहीं, 3650 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए अधिकतम 50 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा। नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए कम से कम 15 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35 प्रतिशत आरक्षित रहेगा।

कंपनी को आईपीओ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के तहत लाना पड़ा है। अपर लेयर नॉन बैंकिंग फाइनेंसिल ऑर्गेनाइजेशन (NBFCs) को सितंबर 2025 तक स्टॉक मार्केट में लिस्ट होना है।

कौन-कौन लीड मैनेजर नियुक्त हुआ

बजाज फाइनेंस आईपीओ के लिए कोटक महिंद्रा बैंक, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, गोल्डमैन सैक (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्टोरिटीज लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें