Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bajaj group stock declared 41 bonus share 12 stock split and 56 rupees per share dividend stock skyrocket

1 पर 4 बोनस शेयर, ₹56 डिविडेंड देने का ऐलान, साथ ही 2 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक, आपका है दांव?

कंपनी ने 1:2 स्टॉक स्प्लिट, 4:1 बोनस शेयर, 12 रुपये का विशेष डिविडेंड और 44 रुपये का अंतिम डिविडेंड यानी कुल 56 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान कर शेयरधारकों को चौंका दिया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
1 पर 4 बोनस शेयर, ₹56 डिविडेंड देने का ऐलान, साथ ही 2 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक, आपका है दांव?

Bajaj Finance share price: बजाज फाइनेंस के शेयरों में आने वाले दिनों में तेजी देखी जा सकती है। कंपनी के शेयरों ने बीते दिनों बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड देने का ऐलान किया है। बजाज फाइनेंस 29 अप्रैल को वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के लिए अपनी वित्तीय आय की घोषणा की। चौथी तिमाही के नतीजों के साथ ही बजाज फाइनेंस के बोर्ड मेंबर ने वित्त वर्ष 25 के लिए विशेष डिविडेंड की घोषणा, स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर का भी ऐलान किया। बजाज फाइनेंस ने 1:2 स्टॉक स्प्लिट, 4:1 बोनस शेयर, 12 रुपये का विशेष डिविडेंड और 44 रुपये का अंतिम डिविडेंड यानी कुल 56 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देकर शेयरधारकों को चौंका दिया। बता दें कि कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को करीबन 3% तक चढ़कर 8,868 रुपये पर पहुंच गए थे।

स्पेशल डिविडेंड

बजाज फाइनेंस ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, "बोर्ड मेंबर ने 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू के इक्विटी शेयरों पर 12 रुपये प्रति शेयर (600%) की दर से विशेष (अंतरिम) डिविडेंड घोषित किया है। इसे 26 मई 2025 को या उसके आसपास जमा किया जाएगा। सेबी लिस्टिंग विनियमों के विनियमन 42 के अनुसार, 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए विशेष (अंतरिम) लाभांश प्राप्त करने के लिए पात्र सदस्यों को निर्धारित करने के उद्देश्य से रिकॉर्ड तिथि 9 मई 2025 निर्धारित की गई है।"

ये भी पढ़ें:करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खबर, जानिए कब तक आएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त?
ये भी पढ़ें:8वें वेतन आयोग पर नया अपडेट, इसी महीने मिल सकती है बड़ी खुशखबरी!

फाइनल डिविडेंड

इसके अलावा, बजाज फाइनेंस ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, "निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2025 के लिए 2 रुपये अंकित मूल्य के इक्विटी शेयरों पर 44 रुपये प्रति शेयर (2200%) की दर से फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। सेबी लिस्टिंग विनियमों के विनियमन 42 के अनुसार, 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए अंतिम लाभांश प्राप्त करने के लिए पात्र सदस्यों को निर्धारित करने के उद्देश्य से रिकॉर्ड तिथि 30 मई 2025 निर्धारित की गई है।"

बोनस शेयर

कंपनी के बोर्ड मेंबर ने 4:1 के रेशियो में बोनस इक्विटी शेयर जारी करने का ऐलान किया। इसका मतलब है कि रिकॉर्ड डेट तक अगर आपके पास कंपनी के एक शेयर हैं तो आपको 4 शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे। कंपनी ने कहा कि वह 27 जून, 2025 तक अपनी बोनस शेयर कॉर्पोरेट गतिविधि पूरी कर लेगी। नियत समय में, इस उद्देश्य के लिए रिकॉर्ड डेट का खुलासा किया जाएगा।

स्टॉक स्प्लिट

फाइनेंस ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसके बोर्ड मेंबर ने "2 रुपये अंकित मूल्य के 1 (एक) इक्विटी शेयर को 1 रुपये अंकित मूल्य के 2 (दो) इक्विटी शेयरों में विभाजित करने पर विचार किया और मंजूरी दी है। बजाज उचित प्राधिकरणों और एक रिकॉर्ड तिथि के अधीन, जिसकी घोषणा नियत समय में की जाएगी।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें