Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bajaj group auto share huge down 1400 rupees in a single day expert says sell

बजाज के इस शेयर को धड़ाधड़ बेचने लग गए निवेशक, सीधे ₹1400 टूट गया भाव, एक्सपर्ट बोले- बेच दो

  • Bajaj Auto Share: ऑटो कंपनी के शेयर आज गुरुवार को 12% यानी करीबन 1,432 रुपये तक गिर गए और 10184.90 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे। बता दें कि बीते बुधवार को यह शेयर 11617.55 रुपये पर बंद हुआ था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 01:29 PM
share Share

Bajaj Auto Share: टू व्हीवर और थ्री व्हीलर बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को 12% से अधिक गिए गए। बाजार खुलते ही इस शेयर को बेचने की होड़ लग गई। ऑटो कंपनी के शेयर 12% यानी करीबन 1,432 रुपये तक गिर गए और 10184.90 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे। बता दें कि बीते बुधवार को यह शेयर 11617.55 रुपये पर बंद हुआ था और आज 5.3% की गिरावट के साथ 11000.05 रुपये पर खुला। शेयरों में इस गिरावट के पीछे सितंबर तिमाही खराब नतीजे हैं।

31% घट गया प्रॉफिट

बजाज ऑटो का 30 सितंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट 31 प्रतिशत घटकर 1,385 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 2,020 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल परिचालन आय बढ़कर 13,247 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 10,838 करोड़ रुपये थी। एकल आधार पर, कंपनी ने 2,005 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के 1,836 करोड़ रुपये के मुकाबले नौ प्रतिशत अधिक है। एकल आधार पर तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 13,127 करोड़ रुपये हो गयी, जो साल भर पहले की समान तिमाही में 10,777 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि उसने दूसरी तिमाही में वाहनों की 12,21,504 यूनिट बेचीं, जो एक साल पहले की समान तिमाही के 10,53,953 यूनिट के आंकड़े से 16 प्रतिशत अधिक है।

ये भी पढ़ें:Hyundai IPO पर अब तक 1.19 गुना लगा दांव, एक्सपर्ट दे रहे पैसे लगाने की सलाह

एक्सपर्ट की राय

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने बजाज ऑटो के शेयर पर ₹7,800 के टारगेट प्राइस के साथ 'बेचने' की सलाह दी है। वहीं, सीएलएसए ने बजाज ऑटो को ₹9,493 के टारगेट प्राइस के साथ 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि बजाज का निर्यात वॉल्यूम निचले आधार पर ठीक हो रहा है, लेकिन वर्तमान में यह वित्तीय वर्ष 2026 प्रति शेयर आय अनुमान के 33 गुना पर कारोबार कर रहा है। गोल्डमैन सैक्स ने ₹12,000 के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर 'न्यूट्रल' रेटिंग दी है। दूसरी ओर, जेफरीज ने ₹13,400 के टारगेट प्राइस के साथ बजाज ऑटो पर 'बाय' रेटिंग दी है। बता दें कि बजाज ऑटो पर कवरेज करने वाले 45 एनालिस्ट्स में से 20 ने स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग दी है, 9 ने 'होल्ड' कहा है, जबकि 16 ने स्टॉक पर 'सेल' रेटिंग दी है। जेफरीज ने कहा कि कंपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में बाजार हिस्सेदारी हासिल कर रही है, सीएनजी बाइक की मात्रा बढ़ा रही है और ब्राजील में अपनी क्षमता का विस्तार कर रही है। बजाज ऑटो की वॉल्यूम वित्तीय वर्ष 2024 और 2027 में 14% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें