Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़bajaj Finance gets so cause gst notice from dggi

बजाज फाइनेंस को 341 करोड़ रुपये के GST चोरी का नोटिस, लग सकता है 850 करोड़ रुपये का 'झटका'

  • Bajaj Finance को डीजीजीआई की तरफ से कारण बताओ नोटिस दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने नियमों का उल्लंघन करते हुए टैक्स बचाए हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 09:50 AM
share Share

बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance) को वस्तु एवं सेवा कर खुफिया महानिदेशालय (DGGI) की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार 341 करोड़ रुपये के कथित टैक्स चोरी के लिए DGGI ने यह नोटिस कंपनी को भेजा है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी को 850 करोड़ रुपये देना पड़ सकता है। इस पूरे प्रकरण पर बजाज फाइनेंस लिमिटेड की तरफ से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

3 अगस्त को भेजे गए नोटिस में कहा है कि बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने गलत तरीके से सर्विस चार्ज को इंटरेस्ट चार्ज बताया। कंपनी को 341 करोड़ रुपये की कथित टैक्स चोरी पर 100 प्रतिशत की पेनाल्टी लगी है। वहीं, जून 2022 से मार्च 2024 तक के लिए हर दिन के हिसाब 16 लाख रुपये की पेनाल्टी लगी है। कुल मिलाकर यह 850 करोड़ रुपये होता है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी को कुल 160 पन्नों का नोटिस भेजा गया है।

क्या कहते हैं नियम

भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि सेंट्रल टैक्स नियमों के तहत छूट पाने के लिए बजाज फाइनेंस ने सर्विस चार्ज को इंटरेस्ट चार्ज दिखाया है। DGGI ने कहा है कि प्रोसेसिंग या सर्विस चार्ज पर टैक्स लगता है। जबकि इंटरेस्ट चार्ज पर कोई टैक्स नहीं लगता है। बता दें, बजाज फाइनेंस लिमिटेड देश का सबसे बड़ा कंज्यूमर फाइनेंस एनबीएफसी है। कंपनी के पास 3.54 लाख करोड़ रुपये का एसेट है।

कब शुरू हुई जांच

यह पूरा मामला अगस्त 2022 में केरल के कोझीकोड में कंपनी के रिटेल आउटलेट पर किए गए जांच के बाद सामने आया है। कंपनी को दिए गए नोटिस में कहा गया है कि बजाज फाइनेंस के 65 ऑफिसेज के जरिए कस्टमर्स को लोन दिया गया है। और उस पर ‘अपफ्रंट इंटरेस्ट’ वसूला गया है।

शुक्रवार सुबह शेयरों में तेजी

बीएसई में आज कंपनी के शेयरों में तेजी है। स्टॉक सुबह 6700 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए थे। 9.30 मिनट के करीब कंपनी के शेयर 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें