Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bajaj auto stock can hit 20000 rs says rajiv bajaj check detail

₹20000 तक जाएगा बजाज का यह शेयर, ग्रुप के मालिक ने ही लगाया अनुमान

  • Bajaj auto stock: साल-दर-साल शेयर में 76% की वृद्धि हुई है। वहीं, पिछले पांच महीनों में शेयर लगातार पॉजिटिव रिटर्न दे रहा है। सिर्फ अगस्त में शेयर 12.7% का रिटर्न दे चुका है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 03:41 PM
share Share

Bajaj auto stock: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो के शेयर ₹20000 के स्तर तक पहुंच सकते हैं। यह अनुमान बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने लगाया है। आपको बता दें कि बजाज ऑटो के शेयर अभी 12000 रुपये के स्तर पर हैं। बीते 18 सितंबर को ही शेयर 12,050 रुपये तक पहुंच गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है।

7000 रुपये तक बढ़ गए भाव

वहीं, शेयर के 52 हफ्ते के लो की बात करें तो 4900 रुपये है। शेयर का यह भाव पिछले साल अक्टूबर महीने में था। शेयर की वर्तमान कीमत 52 वीक लो से 146% ज्यादा है। एक साल से भी कम अवधि में यह शेयर 7000 रुपये से ज्यादा बढ़ गया है। साल-दर-साल शेयर में 76% की वृद्धि हुई है। वहीं, पिछले पांच महीनों में शेयर लगातार पॉजिटिव रिटर्न दे रहा है। सिर्फ अगस्त में शेयर 12.7% का रिटर्न दे चुका है।

क्या कहा राजीव बजाज ने

CNBC-TV18 के साथ इंटरव्यू में राजीव बजाज ने निर्यात और इलेक्ट्रिक वाहनों सहित प्रमुख क्षेत्रों में मजबूत उपस्थिति का जिक्र किया। नाइजीरियाई निर्यात बाजार में चुनौतियों के बावजूद बजाज उत्पादन बढ़ाने की योजना के साथ, फ्रीडम मोटरसाइकिल और चेतक स्कूटर, दोनों की मजबूत मांग की वजह से भविष्य को लेकर उत्साहित है।

जून तिमाही में फाइनेंशियल हालात

बता दें कि जून 2024 तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स बढ़कर ₹1988 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में ₹1664 करोड़ था। मजबूत वाहन बिक्री समेत अन्य कारणों से राजस्व 15.7% बढ़कर ₹11,928 करोड़ हो गया। बजाज ऑटो ने जून तिमाही में 11 लाख से अधिक वाहन बेचे, जो साल-दर-साल 7% की वृद्धि है। इनमें से कंपनी ने 6,90,621 इकाइयों की बिक्री घरेलू बाजार में की जबकि 4,11,435 वाहनों का निर्यात किया गया। वहीं, बजाज ऑटो का एबिटा 24% बढ़कर ₹2,415 करोड़ हो गया। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी 19% से बढ़कर 20.2% हो गया।

 

 

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें