Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़baba ramdev led patanjali ayurved fy24 revenue up 23 percent to 9335 cr rs

योगगुरु रामदेव की कंपनी को हुई बंपर कमाई, शेयर में भी है रॉकेट सी तेजी

  • बीते शुक्रवार को पतंजलि फूड्स के शेयर की कीमत 2% से ज्यादा चढ़ गई। यह शेयर ट्रेडिंग के दौरान 1799.40 रुपये तक पहुंच गया। शेयर की क्लोजिंग 1790.50 रुपये के स्तर पर थी।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 05:27 PM
share Share

बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद की कुल आमदनी पिछले वित्त वर्ष में 23.15 प्रतिशत बढ़कर 9,335.32 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी रजिस्ट्रार को दी सूचना में कहा कि इसमें पतंजलि फूड्स (पूर्व में रुचि सोया) की बिक्री पेशकश (ओएफएस) और समूह की अन्य इकाइयों से आय शामिल है।

पतंजलि आयुर्वेद की कमाई

कारोबार सूचना मंच टॉफलर द्वारा जुटाई जानकारी के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 में पतंजलि आयुर्वेद की अन्य कमाई 2,875.29 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 46.18 करोड़ रुपये थी। परिचालन से इसकी कमाई पिछले वित्त वर्ष के लिए 14.25 प्रतिशत घटकर 6,460.03 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2023-24 में इसका कुल लाभ 5 गुना होकर 2,901.10 करोड़ रुपये हो गया।

पतंजलि आयुर्वेद की आमदनी वित्त वर्ष 2022-23 में 7,533.88 करोड़ रुपये और कुल मुनाफा 578.44 करोड़ रुपये रहा। गैर-सूचीबद्ध इकाई पतंजलि आयुर्वेद की कुल आय (अन्य आय समेत) वित्त वर्ष 2022-23 में 7,580.06 करोड़ रुपये थी।

क्यों राजस्व हुआ प्रभावित

पतंजलि आयुर्वेद द्वारा एक जुलाई, 2022 को अपने खाद्य कारोबार को पतंजलि फूड्स को हस्तांतरित करने से राजस्व प्रभावित हुआ। पतंजलि के खाद्य कारोबार में बिस्कुट, घी, अनाज और न्यूट्रास्युटिकल्स शामिल हैं। बता दें कि शेयर बाजार में पतंजलि ग्रुप की कंपनी पतंजलि फूड्स शेयर बाजार में लिस्टेड है।

शेयर का हाल

बीते शुक्रवार को पतंजलि फूड्स के शेयर की कीमत 2% से ज्यादा चढ़ गई। यह शेयर ट्रेडिंग के दौरान 1799.40 रुपये तक पहुंच गया। शेयर की क्लोजिंग 1790.50 रुपये के स्तर पर थी। सितंबर 2024 में शेयर की कीमत 2,030 रुपये के स्तर तक पहुंच गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। जून 2024 में शेयर 1,170 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर था। पतंजलि फूड्स के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 69.76 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 30.24 फीसदी हिस्सेदारी है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें