Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ayushman Bharat Preparation to provide free treatment to those above 70

आयुष्मान भारत योजना: आमदनी चाहे कितनी हो पर इन्हें मिलेगा मु्फ्त इलाज

  • Ayushman Bharat: योजना के दायरे में विस्तार के बाद देश में 70 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत 70 की उम्र पार व्यक्ति की आमदनी चाहे कितनी भी हो उन्हें इसका लाभ मिलेगा।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 April 2024 05:27 AM
share Share
Follow Us on

केंद्र सरकार ने गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली योजना आयुष्मान भारत का दायरा बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। खबरों के अनुसार, योजना के दायरे में विस्तार के बाद देश में 70 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत 70 की उम्र पार व्यक्ति की आमदनी चाहे कितनी भी हो उन्हें इसका लाभ मिलेगा।

दो सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सरकार ने आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करने पर काम शुरू कर दिया है। अब इस योजना के दायरे में 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों को लाने की तैयारी है।

ये भी पढ़ें:31 मई तक पैन-आधार लिंक कराने पर बड़ी राहत, CBDT ने जारी किया सर्कुलर

रिपोर्ट के अनुसार, सरकार जून में चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद जब पूर्ण बजट पेश करेगी, उसमें आयुष्मान भारत योजना के दायरे को बढ़ाने का आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है। इस साल लोकसभा चुनाव के चलते फरवरी में अंतरिम बजट पेश हुआ था। अंतरिम बजट में आयुष्मान भारत योजना के लिए 7,500 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था। यह पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा आवंटन था।

गरीबों के फायदे के लिए शुरू हुई थी योजना

मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की थी। इस योजना को 2019 के लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले सितंबर 2018 में लागू किया गया था। आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत गरीब आबादी के लिए आसानी से इलाज उपलब्ध कराने के लिए की गई थी। अभी इसके तहत 2.4 लाख रुपये से कम आमदनी वाले लोगों को सालाना 5 लाख रुपये के चिकित्सा बीमा का लाभ मिलता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें