Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़auto company ashok leyland share target price is here

इस कंपनी के कारोबार में हलचल, शेयर पर एक्सपर्ट की नजर, बोले- ₹260 तक जाएगा भाव

  • Ashok Leyland share: तीसरे कारोबारी दिन अशोक लेलैंड के शेयर 210 रुपये के स्तर पर कारोबार करते नजर आए। हालांकि, इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश भी नजर आ रहे हैं।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
इस कंपनी के कारोबार में हलचल, शेयर पर एक्सपर्ट की नजर, बोले- ₹260 तक जाएगा भाव

Ashok Leyland share: बाजार में तूफानी तेजी के बीच ऑटो कंपनी- अशोक लेलैंड के शेयर सुस्त रहे। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन अशोक लेलैंड के शेयर 210 रुपये के स्तर पर कारोबार करते नजर आए। हालांकि, इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश भी नजर आ रहे हैं। आइए जान लेते हैं एक्सपर्ट का शेयर को लेकर टारगेट प्राइस क्या है।

शेयर का टारगेट प्राइस

ICICI सिक्योरिटीज ने अशोक लेलैंड के शेयर के लिए टारगेट प्राइस 250 रुपये का दिया है। च्वाइस ब्रोकिंग का अनुमान है कि कंपनी के शेयर 260 रुपये तक जा सकते हैं। बता दें कि अगस्त 2024 में शेयर की कीमत 264.70 रुपये तक गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

कारोबार को लेकर है हलचल

अशोक लेलैंड के कारोबार को लेकर कई खबरें आई हैं। हाल ही में अशोक लेलैंड ने रक्षा बलों से 700 करोड़ रुपये से अधिक के ठेके मिलने की जानकारी दी। वहीं, अशोक लेलैंड ने अपने ग्राहकों को कार लोन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नागालैंड ग्रामीण बैंक के साथ साझेदारी की जानकारी दी। यह अशोक लेलैंड और नागालैंड ग्रामीण बैंक दोनों को ग्राहकों को अनुकूलित वित्तीय समाधान प्रदान करने में सक्षम बनाएगा। इसके अलावा अशोक लेलैंड ने घोषणा की कि ऑप्टेरे पीएलसी के निदेशक मंडल ने 01 अप्रैल 2025 को आयोजित अपनी बैठक में कंपनी को 0.001 मूल्य के 649,63,55,352 साधारण शेयर 0.006927 प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर आवंटित किए हैं।

बिक्री में उछाल

अशोक लेलैंड की मार्च में कुल बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 24,060 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 22,736 इकाई रही थी। कंपनी की घरेलू बिक्री मार्च, 2024 के 21,187 इकाई से छह प्रतिशत बढ़कर 22,510 इकाई हो गई। घरेलू बाजार में मध्यम तथा भारी वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 14,387 इकाइयों से 12 प्रतिशत बढ़कर 16,082 इकाई हो गई। अशोक लेलैंड ने कहा कि घरेलू बाजार में हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री मार्च में 6,428 इकाई रही, जो मार्च, 2024 में बेचे गए 6,800 वाहनों से पांच प्रतिशत कम है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें