Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Apollo Hospitals share is flying high amidst the storm of decline in the stock market

शेयर मार्केट में गिरावट के तूफान के बीच यह शेयर भर रहा ऊंची उड़ान

  • Stock of the Day: शेयर मार्केट में गिरावट के तूफान के बीच अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर ऊंची उड़ान भर रहा है। अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज शेयर की कीमत गुरुवार को सुबह के कारोबार में 6% से अधिक उछल कर अपने 1 साल के हाई लेवल पर पहुंच गई।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 10:45 AM
share Share

Stock of the Day: शेयर मार्केट में गिरावट के तूफान के बीच अपोलो हॉस्पिटल का शेयर ऊंची उड़ान भर रहा है। अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज शेयर की कीमत गुरुवार को सुबह के कारोबार में 6% से अधिक उछल कर अपने 1 साल के हाई लेवल पर पहुंच गई। अपोलो ने बुधवार को बाजार बंद होने के बाद दूसरी तिमाही के नतीजे दर्ज किए थे, जो विश्लेषकों की उम्मीदों से बेहतर रहे हैं। बीएसई पर गुरुवार को अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज का शेयर 7260.00 रुपये पर खुला, जो पिछले बंद के मुकाबले 4% से अधिक है। इसके बाद अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज शेयर की कीमत 7435.40 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गई, जो इसका 52 सप्ताह का हाई है।

कैसे रहे अपोले के नतीजे

लाइव मिंट के मुताबिक अपोलो हॉस्पिटल्स ने दूसरी तिमाही में अपने कंसॉलिडेटेड रेवन्यू में वर्ष दर वर्ष 15% वर्ष की वृद्धि दर्ज की और यह 5,589 करोड़ रुपये तक उछल गया। Ebitda (ब्याज़ टैक्स डेप्रिसिएशन और एमॉर्टाइजेशन से पहले की कमाई) 30% YoY से ₹816 करोड़ तक बढ़ गया। ऑपरेटिंग प्रॉफिट में मजबूत वृद्धि के साथ थोड़ा कम टैक्स रेट और रिपोर्ट की गई दूसरी तिमाही के कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 63% बढ़कर ₹379 करोड़ हो गया।

अपोलो एंटरप्राइज का एबिटा मार्जिन 14.6% पर पिछली तिमाही में 13.3% और वर्ष पहले तिमाही में 12.9% से बेहतर आया। विशेष रूप से मार्जिन कम से कम पिछली 5 तिमाहियों में सबसे अधिक था। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि EBITDA मार्जिन कम कर्मचारी और अन्य खर्चों के कारण 14.1% के अपने अनुमान के मुकाबले 160bp YoY से 14.6% तक बढ़ गया।

कंपनी का नेट प्रॉफिट 379 करोड़ रुपये रहा जो मोतीलाल के 361 करोड़ रुपये के अनुमान से बेहतर है। हेल्थकेयर सर्विस Q2 FY25 परफॉर्मेंस भी मजबूत रही, जिसमें रेवेनस 14% YoY बढ़ रहा है। सेगमेंट का एबिटा मार्जिन 24.8% पर मजबूत रहा, जिससे सेगमेंट का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 16% बढ़ गया।

प्रति ऑपरेटिंग बेड (ARPOB) प्रति औसत राजस्व भी इस तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 3% बढ़कर ₹59011 तक पहुंच गया है। इलाज किए गए रोगियों की संख्या दूसरी तिमाही के लिए 8% बढ़ गई।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें