Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anita goyal wife of Jet Airways founder Naresh Goyal dies of cancer in Mumbai

जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की पत्नी अनीता का मुंबई में कैंसर से निधन

  • Anita Goyal:

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 16 May 2024 10:09 AM
share Share

जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का गुरुवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं। नरेश गोयल को हाल ही में अंतरिम जमानत मिली थी। जिस समय उनकी पत्नी ने अंतिम सांस ली, उस समय नरेश गोयल उनके साथ थे। परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि अनीता गोयल का निधन गुरुवार सुबह करीब 3 बजे हुआ। निधन की सूचना के बाद उनके दोस्त और परिवार के सदस्य अस्पताल में आने शुरू हो गए। उनका अंतिम संस्कार आज ही होगा। बता दें नरेश गोयल भी कैंसर से पीड़ित हैं।

बीते 3 मई को नरेश गोयल के वकील ने बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया कि जेट एयरवेज के संस्थापक ने "जीने की इच्छा" खो दी है। उन्होंने मेडिकल जमानत की गुहार लगाई थी। कोर्ट ने जमानत याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया और निर्देश दिया कि निजी अस्पताल में भर्ती गोयल को 6 मई तक डिस्चार्ज न किया जाए।

बाद में 6 मई को बॉम्बे हाई कोर्ट ने नरेश गोयल को मेडिकल आधार पर दो महीने के लिए अंतरिम जमानत दे दी थी। बता दें इसी फरवरी में एक विशेष अदालत ने नरेश गोयल को जमानत देने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्हें अपनी पसंद के निजी अस्पताल में भर्ती होने और इलाज की अनुमति दी। बाद में, उन्होंने अंतरिम जमानत और मेडिकल आधार पर रिहाई के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

अनीता भी हुई थीं गिरफ्तार

ईडी ने सितंबर 2023 में नरेश गोयल को मनी लॉन्ड्रिंग और केनरा बैंक द्वारा जेट एयरवेज को दिए गए 538.62 करोड़ रुपये के ऋण की हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। उनकी पत्नी अनीता गोयल को भी नवंबर 2023 में गिरफ्तार कर लिया गया था, जब जांच एजेंसी ने मामले में अपनी चार्जशीट दाखिल की थी। उनकी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए उसी दिन विशेष अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें