Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil Ambani Reliance Power Share hits upper circuit adani power may acquire company power Plant

अनिल अंबानी का यह शेयर बना रॉकेट, अडानी पावर खरीद सकता है रिलायंस पावर का बड़ा पावर प्लांट

  • अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर पिछले साढ़े 4 साल में 3100% से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 1.13 रुपये से बढ़कर 36 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 04:33 AM
share Share
पर्सनल लोन

अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में तूफानी तेजी जारी है। रिलायंस पावर के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 36.17 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट पर हैं। रिलायंस पावर के शेयरों ने बुधवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। कंपनी के शेयरों में 5 दिन में 21 पर्सेंट का उछाल आया है। रिलायंस पावर के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़ी खबर के बाद आया है।

रिलायंस पावर का पावर प्रोजेक्ट खरीदने के लिए बात कर रही अडानी पावर
अडानी पावर ने नागपुर में 600 मेगावॉट का बुटीबोरी थर्मल पावर प्रोजेक्ट खरीदने के लिए बातचीत शुरू कर दी है। इस पावर प्रोजेक्ट पर कभी अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड का मालिकाना हक था। लाइव मिंट की रिपोर्ट में यह बात इस मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों के हवाले से कही गई है। नाम न जाहिर किए जाने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया कि यह डील 2400-3000 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है। डील की वैल्यू प्रति मेगावॉट 4-5 करोड़ रुपये हो सकती है। अडानी पावर, विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड के तहत इस प्रोजेक्ट के अधिग्रहण के लिए सीएफएम एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ बातचीत कर रही है।

बुटीबोरी प्रोजेक्ट का मालिकाना हक रिलायंस पावर लिमिटेड की सहायक कंपनी विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर के पास है। सीएफएम एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी ने 1265 करोड़ रुपये में इसके सभी लोन को खरीद लिया है। फिलहाल, यह इस प्रोजेक्ट के लिए इकलौती लेंडर है।

ये भी पढ़े:स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी को मिला ₹3608 करोड़ का ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट

3100% चढ़ गए हैं रिलायंस पावर के शेयर
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर पिछले साढ़े 4 साल में 3100 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। रिलायंस पावर के शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 21 अगस्त 2024 को 36.17 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक साल में रिलायंस पावर के शेयरों में 121 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 16.37 रुपये से बढ़कर 36 रुपये के पार पहुंच गए हैं। पिछले 5 महीने से कुछ ज्यादा समय में रिलायंस पावर के शेयरों में 78 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 36.17 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 15.53 रुपये है।

ये भी पढ़े:अंबानी ने हासिल किया खोया हुआ रुतबा, अमीरों की लिस्ट में और लुढ़के अडानी

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख