मुश्किल में अनिल अंबानी की कंपनी, शुरू हो सकती है आपराधिक कार्यवाही, शेयर क्रैश
- यह नोटिस ऐसे समय में जारी किया गया है जब कंपनी की सब्सिडयरी पर क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट की बोली में विदेशी बैंक गारंटी सहित फर्जी दस्तावेज जमा किए जाने के आरोप लगे हैं।
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। दरअसल, सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) ने अनिल रिलायंस पावर को नोटिस जारी कर सवाल किया है कि कंपनी के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही क्यों नहीं शुरू की जानी चाहिए। यह नोटिस ऐसे समय में जारी किया गया है जब कंपनी की सब्सिडयरी पर क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट की बोली में विदेशी बैंक गारंटी सहित फर्जी दस्तावेज जमा किए जाने के आरोप लगे हैं। इस बीच, रिलायंस पावर के शेयर में गिरावट का दौर जारी है। गुरुवार को यह शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूटकर 35 रुपये के स्तर तक आ गया था। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 1.53% टूटकर 36 रुपये पर आ गई।
क्या है नोटिस में
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक SECI के नोटिस में इस बात पर जोर दिया गया है कि बार-बार फर्जी दस्तावेज जमा कर टेंडर प्रक्रिया को कमजोर करने और अनुचित लाभ प्राप्त करने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास था। हालांकि, रिलायंस पावर ने इस पर प्रतिक्रया नहीं दी है।
तीन साल की रोक
बता दें कि फर्जी दस्तावेज को लेकर रिलायंस पावर और उसकी सब्सिडयरी रिलायंस एनयू बीईएसएस लिमिटेड को SECI के टेंडर में हिस्सा लेने से रोक दिया गया है। यह रोक तीन साल के लिए है। यह मामला SECI की तरफ से आयोजित प्रतिस्पर्धी बोली के तहत 1,000 मेगावाट/ 2,000 मेगावाट घंटे की एकल आधार वाली बीईएसएस परियोजनाओं की स्थापना के लिए जारी किए गए चयन के लिए अनुरोध (आरएफएस) से संबंधित है। गड़बड़ी ई-रिवर्स नीलामी के बाद पाए जाने की वजह से SECI को निविदा प्रक्रिया रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में रिलायंस पावर का मुनाफा 2,878.15 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 237.76 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 1,962.77 करोड़ रुपये रह गई, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 2,116.37 करोड़ रुपये थी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।