Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil ambani Reliance capital share trading closed after huge down from 2700 rupees to 11 rupees now big update

₹2700 से टूटकर ₹11 पर आया शेयर, ट्रेडिंग ठप, अब कंपनी के खरीदार से मांगी गई ये डिटेल

  • अनिल अंबानी की दिवालिया कंपनी रिलायंस कैपिटल (Rcap) के अधिग्रहण की प्रक्रिया फाइनल स्टेज में है। हिंदुजा समूह के स्वामित्व वाली कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (आईआईएचएल) ने रिलायंस कैपिटल का अधिग्रहण किया है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 28 March 2024 12:09 PM
share Share
पर्सनल लोन

अनिल अंबानी की दिवालिया कंपनी रिलायंस कैपिटल (आरकैप) के अधिग्रहण की प्रक्रिया फाइनल स्टेज में है। हिंदुजा समूह के स्वामित्व वाली कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (आईआईएचएल) ने रिलायंस कैपिटल का अधिग्रहण किया है। अब भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड के 600 से अधिक शेयरधारकों का विवरण मांगा है, जो दिवालिया रिलायंस कैपिटल लिमिटेड के अधिग्रहण में हिस्सेदार हैं।

लेटर के जरिए मांगी गई जानकारी

बीमा नियामक इरडा ने एक लेटर के जरिए यह मांग की है। इरडा के लेटर में कहा गया है- यह संकेत मिलता है कि इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड के 600 शेयरधारक हैं और इनमें से किसी के पास 10% से अधिक शेयर नहीं हैं। इरडा ने इन शेयरधारकों का विवरण मांगा, जिसमें उनके नाम, एड्रेस या नागरिकता जैसे जरूरी जानकारियां शामिल हैं। इसमें यह भी बताना होगा कि शेयरधारकों के पास इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड में कितनी हिस्सेदारी या कितने शेयर हैं।

 

ये भी पढ़े:अडानी परिवार ने इस कंपनी में ₹6661 करोड़ निवेश का किया ऐलान, शेयर खरीदने की लूट

फंड का इंतजाम कर रही कंपनी

रिलायंस कैपिटल के अधिग्रहण को समयसीमा में कर लेने के लिए हिंदुजा समूह की कंपनी फंड का भी इंतजाम कर रही है। बीते दिनों खबर आई थी कि इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड ने जापान के बैंकों से 8000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए संपर्क किया था। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी को कम ब्याज दर में पैसे मिल जाएंगे।

ये भी पढ़े:वॉटर प्यूरीफायर कारोबार बेच रही यह दिग्गज कंपनी, 20 साल में बदला मूड!

स्टॉक मार्केट से बाहर होगी रिलायंस कैपिटल

बीते फरवरी महीने में राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने रिलायंस कैपिटल पर नियंत्रण के लिए इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स के 9,650 करोड़ रुपये की समाधान योजना को हरी झंडी दी थी। इसके बाद कंपनी ने रिलायंस कैपिटल के स्टॉक एक्सचेंज से डी-लिस्टिंग की योजना के बारे में बताया। अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल की डी-लिस्टिंग के बाद इक्विटी शेयरहोल्डर्स को कोई भी पेमेंट नहीं मिलेगा। वहीं, शेयरों की ट्रेडिंग भी बंद है। बता दें कि प्रतिबंधित रिलायंस कैपिटल के शेयर की कीमत 11.79 रुपये है। 2008 में इस शेयर कीमत 2700 रुपये से भी अधिक थी। वर्तमान में यह शेयर 99% तक टूट चुका है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें