Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anand Rathi Wealth Ltd Declared 11 Bonus Share record date 5 march share price skyrocket

1 पर 1 फ्री शेयर देने का ऐलान, 5 है रिकॉर्ड डेट, शेयर खरीदने दौड़े निवेशक

  • Bonus share - बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, आनंद राठी वेल्थ के शेयरों में पिछले एक साल में 9% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पिछले छह महीनों में इनमें 7% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के शेयर साल-दर-साल 2% और पिछले एक महीने में 5% बढ़ गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
1 पर 1 फ्री शेयर देने का ऐलान, 5 है रिकॉर्ड डेट, शेयर खरीदने दौड़े निवेशक

Anand Rathi Wealth Ltd Bonus Share: आनंद राठी वेल्थ ने शुक्रवार, 21 फरवरी को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने की रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 5 मार्च तय किया है। कंपनी के शेयर आज 5% से अधिक चढ़कर 4061 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इससे पहले गुरुवार को इसका बंद प्राइस 3860.65 रुपये था। बता दें कंपनी पहली बार बोनस शेयर देने जा रही है। बोनस इश्यू शेयरधारकों को मुफ्त में दिया जाने वाला अतिरिक्त शेयर को कहते हैं।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने आज एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "सेबी (एलओडीआर) विनियम, 2015 के विनियम 42 के अनुसार, हम आपको सूचित करते हैं कि बोनस अलॉटमेंट समिति ने बोनस इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट के हकदार शेयरधारकों की पात्रता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार, 05 मार्च 2025 को 'रिकॉर्ड डेट' तय की है।" आनंद राठी वेल्थ ने आगे कहा कि 1:1 के रेशियो में प्रत्येक ₹5/- के 415,10,317 पूर्ण चुकता बोनस इक्विटी शेयरों के आवंटन के लिए अलॉटमेंट की अनुमानित डेट गुरुवार, 6 मार्च होगी।

ये भी पढ़ें:अगले 4 साल में डबल हो जाएगा यह पावर, एक्सपर्ट को है उम्मीद, अभी ₹80 है कीमत
ये भी पढ़ें:₹856 पर जाएगा टाटा का यह शेयर, रेखा झुनझुनवाला के पास हैं कंपनी के 1 करोड़ शेयर

कंपनी के शेयरों के हाल

बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, आनंद राठी वेल्थ के शेयरों में पिछले एक साल में 9% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पिछले छह महीनों में इनमें 7% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के शेयर साल-दर-साल 2% और पिछले एक महीने में 5% बढ़ गए। लंबी अवधि में आनंद राठी वेल्थ के शेयर ने शानदार रिटर्न दिए हैं। दो साल में 411% और तीन साल में 612% बढ़ गए, जिससे निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न मिला है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें