Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Amid india pak tension mazagon dock shipbuilders share skyrocket hits record high know why

भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच रॉकेट बना यह शेयर, खरीदने की लूट, रिकॉर्ड हाई पर भाव, जानिए वजह

बता दें कि इसी साल 19 फरवरी को शेयर ने ₹1,917 का निचला स्तर बनाया था, जहां से इसने रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर तेजी से वापसी की है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 09:13 AM
share Share
Follow Us on
भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच रॉकेट बना यह शेयर, खरीदने की लूट, रिकॉर्ड हाई पर भाव, जानिए वजह

Mazagon Dock Shipbuilders: भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयर में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर सोमवार और मंगलवार को कारोबारी दिन में क्रमश: 9% और 14% तक चढ़ गए थे। पिछले दो कारोबारी सेशन में रक्षा क्षेत्र की इस पब्लिक कंपनी के शेयरों में करीबन 20% की बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को यह शेयर 3047 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया था। बता दें कि इसी साल 19 फरवरी को शेयर ने ₹1,917 का निचला स्तर बनाया था, जहां से इसने रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर तेजी से वापसी की है। फरवरी के निचले स्तर से शेयर में 60% की बढ़त दर्ज की गई है। मार्च में देखी गई 24% की बढ़त के बाद इस महीने मझगांव डॉक के शेयरों में 15% की उछाल आई है।

शेयरों में तेजी की वजह

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर चल रहे तनाव के कारण इस सप्ताह रक्षा शेयरों पर फोकस किया गया है। दरअसल, भारत सरकार ने पिछले सप्ताह पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में दी जाने वाली प्रतिक्रिया के तरीके, समय और स्थान को तय करने के लिए सशस्त्र बलों को पूरी परिचालन स्वतंत्रता दी है। मझगांव डॉक के साथ-साथ इसके अन्य रक्षा साथियों के शेयरों में भी पिछले दो कारोबारी सत्रों में 30% तक की वृद्धि हुई है।

ये भी पढ़ें:टायर बनाने वाली कंपनी का घट गया प्रॉफिट, बावजूद हर शेयर पर ₹30 डिविडेंड का ऐलान
ये भी पढ़ें:शेयर बाजार निवेशकों के लिए बड़ी खबर, अब 1 नवंबर से लागू होंगे सेबी के नए नियम

अब आगे कितनी तेजी की संभावना

ट्रेडबुल्स के सच्चितानंद उत्तेकर ने कहा, "मझगांव डॉक अपने साप्ताहिक चार्ट पर 'राउंडिंग बॉटम' के रूप में एक साल का संचय पूरा करने के बाद एक नए तेजी के दौर में प्रवेश करता दिख रहा है। हाल ही में, शेयर ने 'वी' आकार के रिकवरी पैटर्न से ब्रेकआउट की पुष्टि की है, जिसमें नेकलाइन ₹2,780 के करीब है। यह ब्रेकआउट ही ₹3,480 की ओर तत्काल संभावित उछाल का संकेत देता है।" उन्होंने कहा, "साप्ताहिक ADX अब अपने महत्वपूर्ण 20 स्तर के निशान को पार करने की कगार पर है, जो अक्सर एक मजबूत दिशात्मक गति प्रवृत्ति की शुरुआत का संकेत देता है। यह तकनीकी विकास अगले छह महीनों में सीमित रुकावटों के साथ ₹3,950 की ओर अपने ऊपर की ओर बढ़ने की संभावना को बढ़ाता है। रणनीति अभी भी वही है कि ₹2,800 तक हर गिरावट पर मझगांव डॉक को जमा करते रहें, ₹3,950 के पोजिशनल टारगेट के साथ। साप्ताहिक समापन स्टॉप लॉस अब ₹2,610 से नीचे रखा जाना चाहिए।" मझगांव डॉक पर कवरेज करने वाले छह विश्लेषकों में से चार ने स्टॉक पर "खरीदें" रेटिंग दी है, जबकि एक-एक विश्लेषक ने "होल्ड" और "सेल" रेटिंग दी है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें