Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ambani said the news of job cuts misleading said Reliance gave 170000 new jobs

अंबानी ने नौकरियों में कटौती की खबरों को बताया भ्रामक, कहा-रिलायंस ने 1.7 लाख नई नौकरियां दीं

  • RIL Jobs: मुकेश अंबानी ने कंपनी में नौकरियों में कटौती की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए इसे भ्रामक बताया। रिलायंस ने वित्त वर्ष 2023-24 में वास्तव में लाखों लोगों को नौकरी दी है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 03:14 PM
share Share

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी में नौकरियों में कटौती की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए इसे भ्रामक बताया। अंबानी ने साफा शब्दों में कहा कि रिलायंस ने वित्त वर्ष 2023-24 में वास्तव में लाखों लोगों को नौकरी दी है। मुकेश अंबानी रिलायंस की 47वीं वार्षिक आम बैठक में बोल रहे थे।मुकेश अंबानी ने भारत के युवाओं के लिए रोजगार सृजन को सर्वोच्च राष्ट्रीय प्राथमिकता का दर्जा दिया। उन्होंने बताया कि कई एजेंसियों द्वारा रिलायंस को भारत के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता के रूप में स्थान दिया गया है। रिलायंस भारत में सबसे बड़े नियोक्ताओं में से एक है।

ये भी पढ़ें:1 पर 1 शेयर फ्री में बांटेगी अंबानी की कंपनी, रिलायंस के शेयरधारकों को तोहफा

रिलायंस ने दी 1.7 लाख नई नौकरियां

अंबानी ने बताया कि रिलायंस ने कुल 1.7 लाख नई नौकरियां दी हैं। कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर अब 6.5 लाख से अधिक हो गई है। बता दें पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में कर्मचारियों की संख्या में कमी दिखाई दी थी। इस कमी पर मुकेश अंबानी ने कहा कि कर्मचारियों की संख्या में गिरावट की वजह कर्मचारियों द्वारा नौकरी के एक अलग मॉडल चुनाव था न कि उनका निकाला जाना।

ये भी पढ़ें:Reliance AGM: रिलायंस का एनर्जी सिक्योरिटी पर फोकस, अंबानी ने बताया पूरा प्लान

रोजगार सृजन की बदल रही प्रकृति

अंबानी ने कहा, "रोजगार सृजन की प्रकृति वैश्विक स्तर पर बदल रही है, जिसका मुख्य कारण तकनीकी हस्तक्षेप और लचीले व्यापार मॉडल हैं। इसलिए, सिर्फ पारंपरिक प्रत्यक्ष रोजगार मॉडल के बजाय, रिलायंस नए प्रोत्साहन-आधारित जुड़ाव मॉडल को अपना रहा है। इससे कर्मचारियों को बेहतर कमाई करने में मदद मिलती है और उनमें उद्यम की भावना पैदा होती है। यही कारण है कि प्रत्यक्ष रोजगार संख्या वार्षिक आंकड़ों में थोड़ी गिरावट दिखी है, हालांकि रिलायंस द्वारा सृजित कुल रोज़गार में वृद्धि हुई है।”

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें