Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Alok Industries Ltd share surges huge 13 percent today mukesh ambani company

₹14 के शेयर में तूफानी तेजी, लगताार गिरावट के बाद सीधे 13% चढ़ गया भाव, मुकेश अंबानी का है बड़ा दांव

  • इस साल अब तक यह शेयर 23% और पिछले छह महीने में करीबन 40% तक टूट गया है। बता दें कि इसी महीने 3 मार्च को यह शेयर 14.50 रुपये के 52 वीक लो पर पहुंच गए थे। यानी इसके मुकाबले एक ही दिन में यह शेयर 15% से अधिक रिकवर कर गया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
₹14 के शेयर में तूफानी तेजी, लगताार गिरावट के बाद सीधे 13% चढ़ गया भाव, मुकेश अंबानी का है बड़ा दांव

Alok Industries Ltd share: रिलायंस के स्वामित्व वाली आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 13% तक की तेजी दंखी गई और यह शेयर 16.78 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। इसका पिछला बंद प्राइस 14.88 रुपये था शेयरों में पिछले कई दिनों से गिरावट देखी जा रही थी। इस साल अब तक यह शेयर 23% और पिछले छह महीने में करीबन 40% तक टूट गया है। बता दें कि इसी महीने 3 मार्च को यह शेयर 14.50 रुपये के 52 वीक लो पर पहुंच गए थे। यानी इसके मुकाबले एक ही दिन में यह शेयर 15% से अधिक रिकवर कर गया है। इधर, पिछले दो दिनों में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 2.4% की गिरावट के साथ व्यापक बाजार भारी बिकवाली के दबाव में है।

शेयरों के हाल

आलोक इंडस्ट्रीज शेयर मूल्य आज बीएसई 500-लिस्टेड कपड़ा कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज ने 4 मार्च को मजबूत सुधार देखा गया। कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 32 रुपये है। इसका मार्केट कैप 8,192 करोड़ रुपये है। बता दें कि आलोक इंडस्ट्रीज में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की हिस्सेदारी 40.01% है, जबकि जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी की हिस्सेदारी 34.99% है, जिससे कुल प्रमोटर हिस्सेदारी 75% हो जाती है। शेष 25% हिस्सेदारी सार्वजनिक शेयरधारकों के पास है।

ये भी पढ़ें:₹600 के पार जाएगा यह पावर शेयर, अभी 46% सस्ता मिल रहा भाव, अडानी की है कंपनी
ये भी पढ़ें:127% तक चढ़ सकता यह शेयर, दांव लगाने पर मल्टीबैगर रिटर्न, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

दिसंबर तिमाही के नतीजे

आलोक इंडस्ट्रीज को 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में ₹273 करोड़ का समेकित शुद्ध घाटा हुआ था, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में ₹229.92 करोड़ का घाटा हुआ था। इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू ₹1,253.03 करोड़ से 31.06 प्रतिशत घटकर ₹863.86 करोड़ हो गया। 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त नौ महीनों के लिए, समेकित नेट घाटा ₹630.89 करोड़ से बढ़कर ₹741.96 करोड़ हो गया, जबकि राजस्व साल-दर-साल ₹4,040.28 करोड़ से 31.8 प्रतिशत गिरकर ₹2,755.82 करोड़ हो गया।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें