Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Alhind Group receives nod to start airline details

अकासा एयरलाइन के बाद अब अलहिंद एयरलाइन दस्तक देने को तैयार, मिला अप्रूवल

  • एविएशन सेक्टर में हलचल बढ़ने वाली है। अलहिंद एयरलाइन को मंत्रालय की तरफ से परमिशन मिल गया है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी 200 करोड़ रुपये से 500 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश कर सकती है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 02:16 PM
share Share
Follow Us on

केरल की ट्रैवेल कंपनी अलहिंद ग्रुप (Alhind Group) को सिविल एविएशन मिनिस्ट्री (Civil Aviation Ministry) ने एयरलाइन कंपनी के लिए हरी झंडी दिखा दी है। कंपनी अलहिंद एयर नाम से अपनी एयरलाइन कंपनी संचालित करेगी। अकासा एयर के बाद यह दूसरी कंपनी होगी जो एविएशन सेक्टर में अपनी क़िस्मत आजमाएगी। भारत में एविएशन सेक्टर तेजी के साथ ग्रोथ कर रहा है। यही वजह है कि नई कंपनियों की निगाह भी इस सेक्टर पर टिकी हुई है।

अब इस सर्टिफिकेट की जरूरत 

सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार अलहिंद ग्रुप इस साल के अंत तक एयरलाइन कंपनी को शुरू कर सकता है। कंपनी को अभी DGCA से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट की आवश्यकता है। कंपनी इस क्लियरंस के बाद एविएशन सेक्टर में दस्तक दे सकती है।

200 करोड़ रुपये से 500 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ATR-72 टर्बोप्रॉप प्लेन्स के साथ अपनी शुरुआत कर सकती है। अलहिंद एयर फ़िलहाल शुरुआती स्तर पर 200 करोड़ रुपये से 500 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के पास 5 एटीआर प्लेन है।

कहां-कहां से भरेगी उड़ान?

अलहिंद एयर की पहले दक्षिण भारत में उड़ानें संचालित करने की योजना है। कंपनी कोचिन से बेंगलुरू, तिरुअनंतपुरम और चेन्नई में उड़ानें संचालित करने की योजना है। कंपनी आने वाले सालों में पूरे भारत में उड़ानें संचालित योजना की बना रही है। कंपनी अगले 2 साल में अपने बेड़े में 20 प्लेन्स जोड़ सकती है।

कब से होगी नौकरियों के लिए इंटरव्यू

कंपनी ने बताया है कि शुरुआती प्रोसेस पूरा करने के बाद पायलट्स, केबिन क्रू, इंजीनियर्स और ग्राउंड स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। बता दें, अलहिंद ग्रुप ट्रैवेल और टूरिज्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है।

कंपनी अन्य एयरलाइन्स के लिए जनरल सेल्स एजेंट के तौर पर काम करती है। कंपनी का कुल टर्नओवर 20,000 करोड़ रुपये का है। कंपनी के पास भारत और विदेशों में मिलाकर 130 ऑफिस हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें