2 महीने में 85% का दमदार रिटर्न, आज फिर शेयरों में दिखी तेजी, निवेशक गदगद
- अजमेरा रिएल्टी एंड इंफ्रा इंडिया (Ajmera Realty & Infra India) के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। कंपनी के शेयरों का भाव गुरुवार को 6 प्रतिशत और चढ़ गया। बता दें, बीते 2 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 85 प्रतिशत की तेजी आई है।
Multibagger Stock: अजमेरा रिएल्टी एंड इंफ्रा इंडिया (Ajmera Realty & Infra India) के शेयरों में गुरुवार को 6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव इस तेजी के बाद 1120 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह कंपनी का 52 वीक हाई भी है। बता दें बाजार बंद होने के समय पर 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 1055.45 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।
सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?
अजमेरा रिएल्टी एंड इंफ्रा इंडिया के शेयरों की कीमतों में बीते 2 महीने के दौरान 85 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे की वजह सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल सेल्स 254 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर देखें तो कंपनी के सेल्स में 20 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी की कुल सेल्स 133 करोड़ रुपये रहा है।
अजमेरा रिएल्टी लक्जरी और मिड लक्जरी आवसीय फ्लैट बनाती है। कंपनी मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में काम कर रही है। बता दें, कंपनी घेरलू संस्थागत निवेशकों के जरिए 225 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
शेयर बाजार में ओवर आल कैसा प्रदर्शन?
2024 में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 143 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 9.37 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। वहीं, एक साल से अजमेरा का स्टॉक होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 146 प्रतिशत का फायदा हुआ है। वहीं, 2 साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 249 प्रतिशत की तेजी देखने को मिला है।
अजमेरा का 52 वीक लो लेवल 398.88 रुपये है। कंपनी 3,820.16 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।