Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ajax Engineering IPO raises 379 crore rupees via Anchor investors check GMP

खुलने से पहले IPO ने जुटाए 379 करोड़ रुपये, ग्रे मार्केट में भी प्रदर्शन ठीक, 10 फरवरी से ओपन

  • IPO News: केदारा कैपिटल के निवेश वाली कंपनी Ajax Engineering का आईपीओ खुलने जा रहा है। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 379 करोड़ रुपये जुटाए हैं। जिन एंकर निवेशकों ने इस कंपनी पर दांव लगाया है उसमें एसबीआई म्युचुअल फंड, एक्सिस एमएफ, एचएसबीसी एमएफ, आईटीआई एफएम आदि है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 Feb 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on
खुलने से पहले IPO ने जुटाए 379 करोड़ रुपये, ग्रे मार्केट में भी प्रदर्शन ठीक, 10 फरवरी से ओपन

IPO News: केदारा कैपिटल के निवेश वाली कंपनी Ajax Engineering का आईपीओ खुलने जा रहा है। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 379 करोड़ रुपये जुटाए हैं। जिन एंकर निवेशकों ने इस कंपनी पर दांव लगाया है उसमें एसबीआई म्युचुअल फंड, एक्सिस एमएफ, एचएसबीसी एमएफ, आईटीआई एफएम आदि है। कंपनी ने कुल 23 एंकर निवेशकों को 629 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 379.30 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने एंकर निवेशकों को कुल 60.30 लाख शेयर अलॉट किए हैं।

रिटेल निवेशकों के लिए कब खुल रहा है आईपीओ?

Ajax Engineering का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 10 फरवरी को खुल जाएगा। कंपनी का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 12 फरवरी तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 1269.35 करोड़ रुपये का है। कंपनी के आईपीओ का साइज 2.02 करोड़ रुपये है। आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फार सेल पर आधारित है। कंपनी 2.02 करोड़ शेयर जारी करेगी। बता दें, यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है। इसलिए इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों जगह प्रस्तावित है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 150 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट नजदीक

क्या है प्राइस बैंड

आईपीओ के लिए कंपनी ने 599 रुपये से 629 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने 23 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,467 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक शेयर पर 59 रुपये की छूट दी है।

ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति कैसी?

कंपनी आज यानी शनिवार को ग्रे मार्केट में 40 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही थी। यह जीएमपी 6 प्रतिशत के प्रीमियम की लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहा है। 5 फरवरी को कंपनी का जीएमपी सबसे अधिक 58 रुपये प्रति शेयर पर था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें