Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Airline company SpiceJet Share surges 8 percent today after this deal price 67 rupees

₹67 के शेयर को खरीदने टूटे निवेशक, 8% चढ़ गया भाव, इस ऐलान का असर

  • SpiceJet Share: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के शेयर में आज बुधवार को कारोबार के दौरान तगड़ी तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर 8.2% से अधिक चढ़कर 67.98 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak भाषाWed, 9 Oct 2024 11:57 AM
share Share
Follow Us on

SpiceJet Share: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के शेयर में आज बुधवार को कारोबार के दौरान तगड़ी तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर 8.2% से अधिक चढ़कर 67.98 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने विमान पट्टे पर देने वाली कंपनी बैबकॉक एंड ब्राउन एयरक्राफ्ट मैनेजमेंट (बीबीएएम) के साथ 13.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर का विवाद सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने की बुधवार को घोषणा की।

क्या है डिटेल

स्पाइसजेट ने बयान में कहा, होराइजन एविएशन 1 लिमिटेड, होराइजन II एविएशन 3 लिमिटेड और होराइजन III एविएशन 2 लिमिटेड के साथ 13.18 करोड़ डॉलर (1,107 करोड़ रुपये) का विवाद 2.25 करोड़ डॉलर में सुलझा लिया गया है। ये सभी पट्टेदार बीबीएएम के प्रबंधन के अधीन हैं। कंपनी ने कहा, यह समझौता स्पाइसजेट के पिछले महीने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 3,000 करोड़ रुपये की नई पूंजी प्राप्त करने के बाद किया गया। इससे स्पाइसजेट को अपना बही-खाते मजबूत करने और समग्र देनदारियों को कम करने में मदद मिली है।

ये भी पढ़ें:लिस्टिंग के साथ ही शेयर धड़ाम, पहले ही दिन IPO प्राइस से नीचे आया भाव, ₹19 दाम

स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘‘ बीबीएएम के साथ यह समझौता हमें अपनी देनदारियों को काफी हद तक कम करने में सक्षम बनाता है। क्यूआईपी के जरिये जुटाई गई धनराशि के साथ हम वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करने, अपने बेड़े को बढ़ाने और अपनी सेवाओं का विस्तार करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।’’

कंपनी अगले महीने तक अपने बेड़े में 10 विमान जोड़ेगी

बीते सोमवार को स्पाइसजेट ने कहा कि वह अगले महीने तक अपने बेड़े में 10 विमान और जोड़ेगी। पहला विमान 10 अक्टूबर को बेड़े में शामिल किया जाएगा। स्पाइसजेट ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, इनमें से सात विमान पट्टे पर लिए जाएंगे, जबकि बंद खड़े तीन विमानों को पुनः बेड़े में शामिल किया जा रहा है। लाइव एयरक्राफ्ट फ्लीट ट्रैकिंग’ वेबसाइट प्लेनस्पॉटर.नेट के अनुसार, गुरुग्राम मुख्यालय वाली विमानन कंपनी के पास केवल 19 विमान परिचालन में हैं, जबकि आठ अक्टूबर तक उसके 36 विमान बंद खड़े थे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें