जोमैटो से डील के बाद पेटीएम के शेयर खरीदने की होड़, कीमत 600 रुपये के पार
Paytm-Zomato Deal Impact: पेटीएम के शेयरों में आज उछाल नजर आ रहा है। शुरुआती कारोबार में ही इसके शेयर 600 के पार चले गए। हालांकि, यह अभी अपने 52 हफ्ते के हाई 998.30 रुपये से बहुत सस्ता है।
Paytm-Zomato Deal Impact: ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो और फिनटेक फर्म पेटीएम के मूवी और इवेंट टिकटिंग कारोबार को 244.2 मिलियन डॉलर या 2048 करोड़ रुपये की डील की खबर के बाद पेटीएम के शेयरों में आज उछाल नजर आ रहा है। शुरुआती कारोबार में ही इसके शेयर 600 के पार चले गए। हालांकि, यह अभी अपने 52 हफ्ते के हाई 998.30 रुपये से बहुत सस्ता है।
एनएसई पर पेटीएम की मूल कंपनी कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर 584 रुपये पर खुले और चंद मिनटों में 604.70 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि, इस दौरान ये 582.05 रुपये के दिन के निचले स्तर को भी छू कर ऊपर की ओर चढ़े। सुबह 9:31 बजे पेटीएम के शेयर 3.88 पर्सेंट की तेजी के साथ 596.30 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।
पेटीएम शेयर प्राइस हिस्ट्री
पिछले 5 सेशन में पेटीएम के शेयर 10 फीसद से अधिक चढ़ चुके हैं। एक महीने में इसने 31 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले छह महीने में 53 फीसद से अधिक की उड़ान भरी है। रिजर्ब बैंक के बैन की वजह से इस साल अबतक यह 8 फीसद से अधिक नुकसान में है। जबकि, पिछले एक साल में 30 फीसद से अधिक टूटा है। इसका 52 हफ्ते का लो 310 रुपये है।
लाइव मिंट के टेक्निकल ट्रेंड के मुताबिक यह स्टॉक शॉर्ट और लॉन्ग टर्म दोनों में बुलिश बना हुआ है। हालांकि, कुल 14 में से 7 एनॉलिस्ट इसे बेचने की सलाह दे रहे हैं। जबकि, छह ने होल्ड और एक ने स्ट्रांग बाय की सिफारिश की है।
क्या है डील
ओसीएल ने शेयर बाजार को बताया कि इस कारोबार की जोमैटो को बिक्री होने के बावजूद अगले 12 महीनों में टिकट पेटीएम के ऐप पर ही बुक किए जा सकेंगे। जोमैटो ने एक शेयर खरीद समझौते के माध्यम से इस अधिग्रहण की योजना बनाई है। इसके तहत वन 97 कम्युनिकेशंस की सब्सिडयरी ओटीपीएल और डब्ल्यूईपीएल में जोमैटो ओसीएल की पूरी हिस्सेदारी हासिल कर लेगी। इसके बाद ओटीपीएल और वीईपीएल, दोनों खाद्य वितरण कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां बन जाएंगी। इसके अलाव जोमैटो प्रेफेंशियल अलॉटमेंट के जरिए ओटीपीएल और डब्ल्यूईपीएल में प्राइमरी निवेश करेगी।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।