Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Afcons Infrastructure shares jumped over 6 Percent company bagged 1085 crore rupee order from DRDO

DRDO से मिला 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का मेगा ऑर्डर, रॉकेट बने कंपनी के शेयर

  • एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर BSE में 6% से ज्यादा की तेजी के साथ 570 रुपये पर पहुंच गए हैं। एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर को डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन से 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर मिला है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
DRDO से मिला 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का मेगा ऑर्डर, रॉकेट बने कंपनी के शेयर

हाल में बाजार में उतरी कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर शुक्रवार को BSE में 6 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 570 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में यह तेजी एक मेगा ऑर्डर मिलने के बाद आई है। शापूरजी पालोनजी ग्रुप की कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर को डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) से 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर मिला है।

तीन साल में पूरा किया जाना है यह ऑर्डर
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर (Afcons Infrastructure) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है, 'एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO), मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से एक लेटर ऑफ इंटेंट मिला है। यह ऑर्डर मैरीटाइम थियेटर कमांड (MTC) के आग्मेंटेशन, SAF के क्रिएशन और विशाखापत्तनम में शिप लिफ्ट फैसिलिटी के वर्कशॉप इक्विपमेंट के लिए है।' यह ऑर्डर 1084.54 करोड़ रुपये का है और इसे 3 साल में पूरा किया जाना है। एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर को सितंबर तक 19000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।

ये भी पढ़ें:22000 रुपये के ऊपर जा सकता है यह मल्टीबैगर, एक साल में 191% चढ़ा है शेयर का भाव

IPO में 463 रुपये था कंपनी के शेयर का दाम
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर (Afcons Infrastructure) का आईपीओ 25 अक्टूबर 2024 को खुला था और यह 29 अक्टूबर तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 463 रुपये था। कंपनी के शेयर 4 नवंबर 2024 को बीएसई में 430.05 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर तेजी के साथ 474.55 रुपये पर पहुंच गए थे। एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ टोटल 2.77 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 0.99 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के आईपीओ में एंप्लॉयीज का कोटा 1.77 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 5.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 3.99 गुना सब्सक्राइब हुआ।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें