Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani stock to buy adani ports share may go up to 1400 rupees expert says buy

₹1400 के पार जाएगा अडानी का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो होगा मुनाफा, कंपनी ने किया बड़ा अधिग्रहण

  • Adani stock to buy: अगर आप अडानी ग्रुप के किसी शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर हो सकती है। आप अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (अडानी पोर्ट्स) के शेयर पर फोकस रख सकते हैं।

Varsha Pathak नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 27 March 2024 05:58 PM
share Share
Follow Us on

Adani stock to buy: अगर आप अडानी ग्रुप के किसी शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आप अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर पर फोकस कर सकते हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक, अडानी पोर्ट्स के शेयरों में आने वाले दिनों में तेजी देखी जा सकती है। जेएम फाइनेंशियल ने अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। जेएम फाइनेंशियल ने स्टॉक पर 'बाय' कॉल बरकरार रखते हुए 1,460 रुपय टारगेट प्राइस तय किया है। यह पहले 1,430 रुपये था। वर्तमान में अडानी पोर्ट्स के शेयर की कीमत 1,324 रुपये है।

क्या है वजह?

दरअसल, अडानी समूह की कंपनी ने 3,350 करोड़ रुपये की डील की है। इस डील के तहत कंपनी ने गोपालपुर पोर्ट में 95 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। इस ऐलान के बाद ब्रोकरेज जेएम फाइनेंशियल ने अडानी पोर्ट्स का टारगेट प्राइस भी रिवाइज कर दिया है। बता दें कि शापूरजी पालोनजी ग्रुप और ओड़िशा स्टीवडोर्स लिमिटेड से अडानी पोर्ट्स ने ओडिशा के गोपालपुर पोर्ट्स में 95 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण का ऐलान किया है। करीब 3350 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर अधिग्रहण किया गया है। ऐसा अनुमान है कि डील नए वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पूरी हो जाएगी।

 

ये भी पढ़ें:₹90 के शेयर में तूफानी तेजी, 12 महीने से कर रहा है मालामाल
ये भी पढ़ें:कल से बदल रहा ट्रेडिंग का तरीका, लिस्ट में टाटा से लेकर बजाज तक के 25 स्टॉक

कंपनी ने क्या कहा?

अडानी पोर्ट्स ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसने गोपालपुर पोर्ट लिमिटेड में एसपी समूह की पूरी 56 प्रतिशत हिस्सेदारी और ओएसएल की 39 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए डील की है। ओएसएल पांच प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ संयुक्त उद्यम पार्टनर के रूप में बना रहेगा। अडानी पोर्ट्स ने कहा-इस अधिग्रहण से हमारे मौजूदा पोर्ट्स के साथ तालमेल बढ़ेगा और पूर्वी तट पर उपस्थिति मजबूत होगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक करण अडानी के मुताबिक गोपालपुर बंदरगाह के अधिग्रहण से हम अपने ग्राहकों को अधिक इंटिग्रेटेड और बेहतर सॉल्यूशन दे सकेंगे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें