Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani power better multibagger stock to buy target price detail is here

₹820 पर जाएगा अडानी का यह शेयर! कर्ज कम कर रही समूह की दिग्गज कंपनी

  • अडानी पावर के शेयर आकर्षक बने हुए हैं क्योंकि यह कंपनी लगातार कर्ज में कमी कर रही है। कंपनी की वर्तमान में 15.21 गीगावॉट से अपनी थर्मल क्षमता को 21 गीगावॉट तक विस्तारित करने की योजना भी है। ये पॉजिटिव संकेत हैं।

Deepak Kumar नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 13 April 2024 12:01 PM
share Share
Follow Us on

Multibagger stocks to buy: बीते कुछ साल में पावर सेक्टर से जुड़ी दो दिग्गज कंपनियां-अडानी पावर और टाटा पावर के शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस दोनों ही कंपनियों ने दम दिखाकर निवेशकों को मालामाल किया है। गौतम अडानी समूह की पावर कंपनी अडानी पावर के शेयरों ने एक साल में अपने शेयरधारकों को 200 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

शेयर बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक अडानी पावर के शेयर अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से गिरावट का अनुभव कर रहे हैं। हालांकि, एक्सपर्ट का कहना कि वैल्यूएशन के लिहाज से अडानी पावर के शेयर आकर्षक दिख रहे हैं। एक्सपर्ट ने मिड से लॉन्ग टर्म के निवेशकों को बाजार में करेक्शन का इंतजार करने की सलाह दी है। पेस 360 के सह-संस्थापक अमित गोयल ने कहा-अडानी पावर की बात करें तो लगभग ₹646 के 52 वीक हाई पर पहुंच गया था और यह अब लगभग 8% गिर गया है। एसएस वेल्थस्ट्रीट की संस्थापक सुगंधा सचदेवा ने कहा-अडानी पावर के शेयर की कीमत जनवरी 2022 में लगभग ₹100 से बढ़कर वर्तमान में ₹595 हो गई है। 

हालांकि, अडानी पावर के शेयर आकर्षक बने हुए हैं क्योंकि यह कंपनी लगातार कर्ज में कमी कर रही है। कंपनी की वर्तमान में 15.21 गीगावॉट से अपनी थर्मल क्षमता को 21 गीगावॉट तक विस्तारित करने की योजना भी है। ये पॉजिटिव संकेत हैं।

टारगेट प्राइस क्या है

पेस 360 के अमित गोयल ने कहा- हमारा आउटलुक टाटा पावर शेयरों की तुलना में अडानी पावर के शेयरों को जमा करने के पक्ष में है। फिर भी किसी विशेष स्टॉक में निवेश पर विचार करने से पहले पर्याप्त मार्केट करेक्शन की प्रतीक्षा करना समझदारी होगी। अडानी पावर का शेयर लंबी अवधि के नजरिए से ₹750 और फिर ₹820 के स्तर तक बढ़ने की क्षमता रखता है। एसएस वेल्थ स्ट्रीट की सुगंधा सचदेवा ने कहा कि अडानी पावर के शेयरों ने ₹500 प्रति शेयर के स्तर पर मजबूत आधार बनाया है। निवेशक बाय-ऑन-डिप्स स्ट्रैटजी को बनाए रख सकते हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें