Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Ports Share price may hit 1900 mark expert bullish check new target price

अडानी ग्रुप की दमदार कंपनी पर एक्सपर्ट्स मेहरबान, दिया BUY टैग, बढ़ाया टारगेट प्राइस

  • Adani Ports: अडानी पोर्ट्स के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट्स का काफी विश्वास में है। उनका मानना है कि आने वाले समय में कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन बहुत शानदार रहेगा। उन्होंने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 Aug 2024 01:46 PM
share Share

Adani Ports Share: अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स को लेकर एक्सपर्ट काफी पॉजिटिव नजर आ रहे हैं। अडानी पोर्ट्स के तिमाही नतीजों के बाद एक्सपर्ट ने शेयरों के बेहतर प्रदर्शन प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज हाउस की तरफ से दिया गया नया टारगेट प्राइस बाजार की कीमत से 300 रुपये अधिक है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयर बढ़त के साथ 1600 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहे थे।

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट?

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज फर्म अडानी पोर्ट्स को लेकर बुलिश हैं। कंपनी के तिमाही नतीजे उम्मीद के अनुरुप रहे हैं। साथ ही मैनेजमेंट ने भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। अडानी पोर्ट्स ने गुरुवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया था।

ये भी पढ़ें:Tata Motors के शेयरों में 5% की गिरावट, एक्सपर्ट ने भविष्य के लिए ये सलाह

कंपनी के नेट प्रॉफिट में शानदार इजाफा

कंपनी की तरफ से जारी किए गए नतीजों के अनुसार नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 47 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। अप्रैल से जून के दौरान कंपनी का कुल प्रॉफिट 3113 करोड़ रुपये रहा है। अडानी पोर्ट का रेवन्यू इस बार 6956 करोड़ रुपये रहा है। जोकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 6247.60 करोड़ रुपये का रहा है।

जून तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA 29 प्रतिशत के इजाफे के साथ 4847 करोड़ रुपये का रहा है।

क्या है नया टारगेट प्राइस?

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरिज ने अडानी पोर्ट्स को ‘BUY’ टैग दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने 1640 रुपये से 1910 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। वहीं, दूसरी तरफ Goldman Sachs ने 1630 रुपये बढ़ाकर टारगेट प्राइस को 1800 रुपये कर दिया है। जोकि मौजूदा कीमत से 200 रुपये अधिक है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। एक्सपर्ट्स के प्रस्तुत विचार निजी है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें