1700 रुपये के पार जा सकता है अडानी का यह शेयर, एक साल में पैसे कर चुका है डबल
- अडानी पोर्ट्स के शेयर 1700 रुपये के पार जा सकते हैं। ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस सिटी ने अडानी पोर्ट्स के शेयरों को बाय रेटिंग दी है और कंपनी के शेयरों को 1782 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन के शेयर शुक्रवार को तेजी के साथ 1354.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। अडानी पोर्ट्स के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई के करीब हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स अडानी पोर्ट्स के शेयरों पर बुलिश हैं। उनका कहना है कि अडानी पोर्ट्स के शेयर 1700 रुपये के पार जा सकते हैं। कुछ ब्रोकरेज हाउसेज ने अडानी पोर्ट्स के मार्च 2024 तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। अडानी पोर्ट्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1425 रुपये है।
सिटी ने दिया 1782 रुपये का टारगेट प्राइस
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस सिटी (Citi) ने अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1782 रुपये कर दिया है। यानी, करेंट शेयर प्राइस के मुकाबले अडानी पोर्ट्स के शेयरों में करीब 33 पर्सेंट का उछाल आ सकता है। सिटी ने पहले अडानी पोर्ट्स के शेयरों के लिए 1758 रुपये का टारगेट दिया था। सिटी का कहना है कि अडानी पोर्ट्स के न केवल मार्च 2024 तिमाही के नतीजे मजबूत रहे हैं, बल्कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए भी हेल्दी गाइडेंस दिया है। ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने भी अडानी पोर्ट्स के शेयर खरीदने को कहा है। जेफरीज ने अडानी पोर्ट्स के शेयरों के लिए 1640 रुपये का शेयर प्राइस टारगेट दिया है। वहीं, HSBC ने अडानी पोर्ट्स के शेयरों के लिए 1560 रुपये का टारगेट दिया है।
एक साल में शेयरों ने डबल किया निवेशकों का पैसा
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन के शेयरों में पिछले एक साल में 100 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। यानी, कंपनी के शेयरों ने एक साल में ही निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। अडानी पोर्ट्स के शेयर 3 मई 2023 को 669.85 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 3 मई 2024 को 1354.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 69 पर्सेंट के करीब तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 3 नवंबर 2023 को 795.45 रुपये पर थे, जो कि अब 1350 रुपये के पार पहुंच गए हैं। अडानी पोर्ट्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 659.85 रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।