Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Ports reputation is at its peak in the world, four ports are included in the World Bank s performance index

पूरी दुनिया में अडानी पोर्ट का बजा डंका, चार बंदरगाह विश्व बैंक के प्रदर्शन सूचकांक में शामिल

  • ADANI Ports News: अडानी पोर्ट का डंका दुनिया में बज रहा है। इसके द्वारा संचालित चार बंदरगाहों को 'कंटेनर बंदरगाह प्रदर्शन सूचकांक 2023' में न केवल जगह दी गई है, बल्कि इस कैटेगरी में यह सबसे मूल्यवान कंपनी है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 20 June 2024 10:53 AM
share Share
Follow Us on

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड का डंका दुनिया में बज रहा है। इसके द्वारा संचालित चार बंदरगाहों को 'कंटेनर बंदरगाह प्रदर्शन सूचकांक 2023' में न केवल जगह दी गई है, बल्कि इस कैटेगरी में यह सबसे मूल्यवान कंपनी है। अडानी पोर्ट का मार्केट कैप 38.08 अरब डॉलर है। दूसरे नंबर पर CK Hutchison Holdings है, जिसका मार्केट कैप 18.27 अरब डॉलर है।

तीसरे नंबर पर 11.78 अरब डॉलर के साथ इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल सर्विस काबिज है। चौथे नंबर पर आबुधाबी पोर्ट है, जिसका मार्केट कैप 7.21 अरब डॉलर है। पांचवें नंबर पर चीन की कंपनी चाइना मर्चेंट पोर्ट है, जिसका मार्केट कैप 6.56 अरब डॉलर है। 

इस कैटेगरी की सबसे मूल्यवान कंपनियों में वेस्टपोर्ट 2.98 अरब डॉलर के साथ छठे स्थान पर है। पोर्ट ऑफ टाॉरंगा 1.96 अरब डॉलर के साथ सातवें और 1.35 अरब डॉलर के साथ हम्बर्गर हाफेन आठवें स्थान पर है। नौवें और दसवे नंबर पर क्रमश: Sihanoukville Autonomous Port (1.34 अरब डॉलर) और एचपीएस ट्रस्ट (1.08 अरब डॉलर) है।

अडानी पोर्ट की उपलब्धि

विश्व बैंक और एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस द्वारा विकसित यह सूचकांक उत्पादकता, दक्षता और विश्वसनीयता जैसे मापदंडों पर बंदरगाहों के प्रदर्शन का आकलन करता है। अडानी ग्रुप की यह कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड ने एक बयान में कहा, "मुंद्रा बंदरगाह को इसमें 27वीं रैंकिंग दी गई जबकि कट्टुपल्ली 57वें, हजीरा 68वें और कृष्णपट्टनम बंदरगाह 71वें स्थान पर आया।"

भारत के कुल नौ बंदरगाह टॉप-100 में शामिल

भारत के कुल नौ बंदरगाह टॉप-100 बंदरगाहों की सूची में शामिल हुए हैं। इस लिस्ट में अडानी समूह के संचालन वाले चार बंदरगाह भी शामिल हैं। एपीएसईजेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और पूर्णकालिक निदेशक अश्विनी गुप्ता ने कहा, "हमारे चार बंदरगाहों को विश्व बैंक के कंटेनर बंदरगाह प्रदर्शन सूचकांक 2023 में मान्यता मिलने पर हमें गर्व है।"

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें