Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Group in talks with bhutan for green energy infrastructure projects detail is here

पड़ोसी देश पर अडानी की नजर, इस बड़े प्रोजेक्ट में निवेश की दिखाई दिलचस्पी

  • बता दें कि अडानी समूह इजराइल, केन्या, श्रीलंका, बांग्लादेश और वियतनाम में अपनी मौजूदा अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं के साथ कारोबार विस्तार कर रहा है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 09:27 PM
share Share

गौतम अडानी समूह पड़ोसी देश भूटान के गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी में निवेश के अवसर तलाश रहा है। यह एक मेगा टाउनशिप प्रोजेक्ट है, जिसे भूटान अपनी दक्षिणी सीमा में शुरू कर रहा है। इस प्रोजेक्ट में अडानी समूह की दिलचस्पी का जिक्र करते हुए गेलेफू के गवर्नर लोटे शेरिंग ने ब्लूमबर्ग को बताया-भूटान भारतीय सीमा के पास 1,000 वर्ग किलोमीटर टाउनशिप प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। इस प्रोजेक्ट के भीतर सोलर और हाइड्रोपावर प्लांट विकसित करने के लिए अडानी समूह के साथ बात हो रही है।

देखी जा रही हैं साइटें

शेरिंग ने बताया कि गेलेफू क्षेत्र में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए सैकड़ों साइटें देखी गई हैं। 20 गीगावाट की अनुमानित क्षमता वृद्धि के साथ प्रोजेक्ट का लक्ष्य एक स्थायी एनर्जी नेटवर्क स्थापित करना है। इसमें सड़कों, पुलों और फैसलिटीज के निर्माण के लिए नियोजित कॉन्ट्रैक्ट शामिल हैं जो एशिया से निवेशकों को आकर्षित कर सकते हैं। एनर्जी प्रोजेक्ट्स के अलावा एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और एक बंदरगाह के निर्माण के लिए भी चर्चा चल रही है।

अगर यह साझेदारी होती है तो अडानी समूह का पड़ोसी देश में दबदबा बढ़ेगा। बता दें कि अडानी समूह इजराइल, केन्या, श्रीलंका, बांग्लादेश और वियतनाम में अपनी मौजूदा अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं के साथ कारोबार विस्तार कर रहा है।

अडानी समूह की 2 कंपनियों ने की डील

इस बीच, अडानी समूह की दो कंपनियां- अडानी पावर और अडानी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी फाइव लिमिटेड एक समझौते के तहत महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी को लगभग 6,500 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करेंगी। अडानी पावर लिमिटेड ने कहा कि उसने लगभग 1,500 मेगावाट बिजली की आपूर्ति के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह 25 साल की अवधि के लिए है।

वहीं, एक अलग फाइलिंग में अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली स्टेप-डाउन सहायक कंपनी अडानी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी फाइव लिमिटेड ने 5,000 मेगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति के लिए बिजली खरीद समझौता किया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें