Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani group company adani energy solutions chasing loan for this project

अडानी ग्रुप को पैसों की जरूरत! इस काम के लिए लोन जुटाने की कोशिश में समूह

  • अडानी ग्रुप 600 मिलियन डॉलर को लोन लेने का प्रयास कर रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स स्मार्ट मीटर्स लगाने के लिए ये लोन ले रही है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 29 March 2024 09:23 AM
share Share

अडानी ग्रुप (Adani Group) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स (Adani Energy Solutions) ने स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट्स के लिए 600 मिलियन डॉलर का फंड जुटाने का प्रयास कर रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार यह लोन 3 से 5 साल के लिए हो सकता है।

क्यों जरूरत पड़ी इन पैसों की?

भारत अगले कुछ सालों में 250 मिलियन स्मार्ट मीटर्स देशभर में लगाने जा रहा है। सरकार के इस प्लान की वजह से Schneider Electric SE और Electricite de France SA जैसी कंपनियां भी इस सेक्टर में निवेशक को लेकर आकर्षित हुई हैं। पिछले साल दिसंबर अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स ने यूएई की कंपनी Esyasoft के साथ देश और विदेश में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए समझौता किया था।

अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स को दिसंबर 2023 के तिमाही में 276 मिलियन डॉलर का प्रोजेक्ट मिला था। इसके अलावा कंपनी ने बताया है कि उनके पास 302 किलोमीटर्स के ट्रांसमिशन नेटवर्क का भी काम है।

अडानी-अंबानी के बीच नई डील

अडानी ग्रुप के इस नए लोन को लेकर ऐसे में समय में खबर आ रही है जब कल यानी गुरुवार को मुकेश अंबानी ने एक एग्रीमेंट किया है। इस समझौते के अनुसार महान एनर्जी पॉवर प्रोजेक्ट में रिलांयस इंडस्ट्रीज की हिस्सेदारी होगी। 27 मार्च को हुए एग्रीमेंट के अनुसार अडानी ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी के 5 करोड़ शेयर मुकेश अंबानी के पास होंगे। इसके रिलायंस इंडस्ट्रीज 50 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें