Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani green stock may rally 30 percent investec initiates buy rating what mean know here

अडानी के इस शेयर में 2 दिन से तेजी, ब्रोकरेज भी कॉन्फिडेंट, जानें टारगेट प्राइस

  • Adani Green shares: 3 जून 2024 को शेयर 2,173.65 रुपये के 52 वीक हाई पर रहा था। वहीं, अक्टूबर 2023 में शेयर की कीमत 816 रुपये के निचले स्तर तक गई।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 08:35 AM
share Share
पर्सनल लोन

Adani Green shares: गौतम अडानी समूह की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को यह शेयर 2% से ज्यादा बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था। इससे पहले सोमवार को भी इस शेयर में लगभग 8% की तेजी थी। इस शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं।

अभी क्या है शेयर की कीमत

सोमवार को अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 1930 रुपये पर बंद हुए। वहीं, मंगलवार को इस शेयर की कीमत करीब 2 फीसदी उछाल के साथ 1967 रुपये पर पहुंच गई। 3 जून 2024 को शेयर 2,173.65 रुपये के 52 वीक हाई पर रहा था। वहीं, अक्टूबर 2023 में शेयर की कीमत 816 रुपये के निचले स्तर तक गई।

क्या कहना है एक्सपर्ट का

सीएनबीसी की खबर के मुताबिक फंड मैनेजमेंट करने वाली कंपनी इन्वेस्टेक ने कंपनी के शेयर पर 'खरीद' कॉल के साथ कवरेज शुरू किया है। इन्वेस्टेक ने अडानी ग्रीन शेयरों के लिए ₹2515 का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है, जो करीब 30% के रिटर्न को दिखाता है। विश्लेषक का मानना ​​है कि भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी, अडानी ग्रीन वित्त वर्ष 2030 तक अपनी स्थापित क्षमता में पांच गुना वृद्धि करके 50GW से अधिक करने के लिए तैयार है।

ब्रोकरेज के अनुसार इसकी शुरुआत राजस्थान के खावड़ा में 30GW/11GW की स्थापना से होगी। सीएंडआई पावर की हिस्सेदारी की वजह से FY24-30 की अवधि में अडानी ग्रीन के राजस्व, एबिटा और प्रॉफिट में 34%, 37% और 60% सीएजीआर बढ़ोतरी की उम्मीद है।

अडानी ग्रीन का

बता दें कि अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड गुजरात के कच्छ जिले में खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क से पांच गीगावाट (5,000 मेगावाट) सोलर एनर्जी की आपूर्ति करेगी। अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड 11 गीगावाट की उत्पादन क्षमता के साथ देश की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है। इसे 2030 तक बढ़ाकर 50 गीगावाट करने का लक्ष्य है।

 

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें