अडानी की कंपनी ने इस सोलर प्रोजेक्ट को शुरू किया, सुस्त शेयर में लौटेगी रौनक?
- Adani green energy share: चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बिजली आपूर्ति से आय बढ़कर 1,993 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,765 करोड़ रुपये था।
Adani green energy share: अडानी ग्रुप की कंपनी- अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की इकाई ने राजस्थान के जैसलमेर में 250 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना का परिचालन शुरू कर दिया है। एजीईएल ने कहा कि इस प्लांट के चालू होने के साथ ही इसकी रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन क्षमता बढ़कर 11,916.1 मेगावाट हो गई है।
अडानी ग्रीन एनर्जी की सब्सिडयरी की सब्सिडयरी अडानी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फोर लिमिटेड (एजीई24एल) ने जैसलमेर के भीमसर और द्वाडा में 250 मेगावाट की सोलर एनर्जी परियोजना का संचालन शुरू कर दिया है।
अडानी ग्रीन के शेयर
अब सोमवार को ट्रेडिंग के दौरान अडानी ग्रीन के शेयर पर नजर रहेगी। बता दें कि सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर में गिरावट रही। यह शेयर 1.80% टूटकर 849.20 रुपये पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर अपने 52 वीक लो के करीब पहुंच गया। बता दें कि 17 फरवरी को शेयर 841 रुपये के लो पर बंद हुआ था।
दिसंबर तिमाही के नतीजे
अडानी ग्रीन एनर्जी का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 85 प्रतिशत बढ़कर 474 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य रूप से बिजली आपूर्ति से प्राप्त आय में बढ़ोतरी के कारण मुनाफा बढ़ा है। कंपनी का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 256 करोड़ रुपये रहा था। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बिजली आपूर्ति से आय बढ़कर 1,993 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,765 करोड़ रुपये था। कंपनी की परिचालन क्षमता 37 प्रतिशत बढ़कर 11,609 मेगावाट हो गई, जिसमें 3,131 मेगावाट के नए विद्युत संयंत्र शामिल हैं।
अडानी इलेक्ट्रिसिटी को हाई रेटिंग
इस बीच, अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (एईएमएल), नोएडा पावर पावर कंपनी लिमिटेड और टाटा पावर की अगुवाई वाली तीन वितरण कंपनियां (डिस्कॉम) भारत में शीर्ष 63 बिजली वितरण कंपनियों की सरकार की सूची में हाई ‘ए+’ रेटिंग पाने वाली कंपनियों में शामिल हैं। तेरहवीं ‘इंटीग्रेटेड रेटिंग एंड रैंकिंग पावर डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटीज’ के अनुसार, कुल 11 कंपनियों को ‘ए+’ रेटिंग मिली है, 11 को ‘ए’, 10 को ‘बी’, 13 को ‘बी-’, 10 को ‘सी’, आठ को ‘सी-’ रेटिंग मिली है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।