Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani firm green commissions 250 MW solar plant in andhra pradesh wins 36000 cr rs mumbai project

अडानी के लिए खुशखबरी; आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के प्रोजेक्ट पर हुआ ये फैसला

  • अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने बताया कि इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली स्टेपडाउन सहायक कंपनी अडानी सोलर एनर्जी एपी आठ प्राइवेट लिमिटेड ने आंध्र प्रदेश के कडप्पा में 250 मेगावाट की सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट शुरू की है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on
अडानी के लिए खुशखबरी; आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के प्रोजेक्ट पर हुआ ये फैसला

गौतम अडानी समूह को लेकर दो खुशखबरी है। दरअसल, समूह की कंपनी- अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने बताया कि इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली स्टेपडाउन सहायक कंपनी अडानी सोलर एनर्जी एपी आठ प्राइवेट लिमिटेड ने आंध्र प्रदेश के कडप्पा में 250 मेगावाट की सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट शुरू की है। इसके अलावा मुंबई में धारावी झुग्गी पुनर्विकास परियोजना से जुड़े अडानी समूह ने अब मोतीलाल नगर के पुनर्विकास के लिए 36,000 करोड़ रुपये की सर्वाधिक बोली लगाई है। आइए डिटेल में दोनों डील के बारे में जान लेते हैं।

अडानी ग्रीन ने क्या कहा?

अडानी ग्रीन एनर्जी ने कहा- एजीईएल की कुल परिचालन अक्षय ऊर्जा क्षमता बढ़कर 12,591.1 मेगावाट हो गई है। 8 मार्च, 2025 से प्लांट चालू करने का निर्णय 11 मार्च, 2025 को शाम 6:18 बजे आवश्यक नियामक मंजूरी के आधार पर अंतिम रूप दिया गया। इस प्लांट के चालू होने के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी की कुल परिचालन अक्षय ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़कर 12,591.1 मेगावाट हो गई है।

अडानी ग्रीन एनर्जी के तिमाही नतीजे

दिसंबर तिमाही में अडानी ग्रीन एनर्जी का मुनाफा 85% से अधिक बढ़कर ₹474 करोड़ हो गया। पिछले वर्ष की समान अवधि में मुनाफा ₹256 करोड़ था। परिचालन से राजस्व में भी 2.3% की वृद्धि देखी गई, जो एक साल पहले की अवधि में ₹2,311 करोड़ की तुलना में ₹2,365 करोड़ हो गई। मंगलवार को बीएसई इंडेक्स पर अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर ₹0.25 या 0.030% की गिरावट के साथ ₹825.05 पर बंद हुए।

समूह को मिली 36,000 करोड़ रुपये की परियोजना

बता दें कि मुंबई में धारावी झुग्गी पुनर्विकास परियोजना से जुड़े समूह ने अब मोतीलाल नगर के पुनर्विकास के लिए 36,000 करोड़ रुपये की सर्वाधिक बोली लगाई है। मोतीलाल नगर-1, 2 और 3 मुंबई की सबसे बड़ी आवास पुनर्विकास परियोजनाओं में से एक है। यह उपनगरीय इलाके गोरेगांव (पश्चिम) में 143 एकड़ में फैली हुई है। समूह की कंपनी अडानी प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड इस परियोजना के लिए सबसे अधिक बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है। इसने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एलएंडटी के मुकाबले अधिक निर्मित क्षेत्र की पेशकश की है। इस परियोजना के लिए समूह को आवंटन पत्र (एलओए) निर्धारित समय में जारी कर दिया जाएगा।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें