Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Energy Solutions Acquires Essar Mahan Sipat Transmission Project share surges 2 percent

अडानी की झोली में आई एक और कंपनी, ₹1900 करोड़ में किया अधिग्रहण, शेयर खरीदने की होड़

  • अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे में 1.2% तक चढ़कर 1034 रुपये पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 16 May 2024 04:08 PM
share Share

Adani Energy Solutions Ltd: अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे में 1.2% तक चढ़कर 1034 रुपये पर पहुंच गए थे। इस तेजी के पीछे एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने 1,900 करोड़ रुपये के भाव पर एस्सार की महान-सिपत ट्रांसमिशन संपत्तियों का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी बयान के अनुसार, शेयर अधिग्रहण जून 2022 में हस्ताक्षरित निश्चित समझौतों के तहत हुआ। बयान में कहा गया, ‘‘ अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) ने 1,900 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य के लिए आवश्यक नियामक तथा अन्य अनुमोदन हासिल करने के बाद एस्सार ट्रांसको लिमिटेड में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली। इस अधिग्रहण में मध्य प्रदेश में महान को छत्तीसगढ़ में सिपत पूलिंग सबस्टेशन से जोड़ने वाली पूरी तरह से चालू 400 केवी, 673 सर्किट किलोमीटर अंतर-राज्य ‘ट्रांसमिशन लाइन’ शामिल है।’’ यह परियोजना केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) विनियमित रिटर्न ढांचे के तहत संचालित होती है और 22 सितंबर 2018 को शुरू की गई थी।

 

ये भी पढ़ें:जून से बंद हो जाएगी इस शेयर की ट्रेडिंग, लगातार लग रहा लोअर सर्किट, ₹11 पर शेयर
ये भी पढ़ें:खुलते ही इस IPO पर टूट पड़े निवेशक, ग्रे मार्केट में तूफानी तेजी, 21 मई तक मौका

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी अडानी ट्रांसमिशन स्टेप टू लिमिटेड ने 1,900 करोड़ रुपये में एस्सार ट्रांसको लिमिटेड में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है। महान-सीपत ट्रांसमिशन नेटवर्क के अधिग्रहण से मध्य भारत में 3,373 सर्किट किलोमीटर की चार परिचालन परिसंपत्तियों के साथ एईएसएल की उपस्थिति मजबूत होगी।

मार्च तिमाही के नतीजे

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड का जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 13.26 प्रतिशत घटकर 381.29 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले साल इसी तिमाही में शुद्ध लाभ 439.60 करोड़ रुपये रहा था। एईएसएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,195.61 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 में दर्ज 1,280.60 करोड़ रुपये से कम है। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 4,855.18 करोड़ रुपये हो गई। यह वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में 3,494.84 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की आय 17,218.31 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 13,840.46 करोड़ रुपये थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें