अडानी समूह का एक और बड़ा अधिग्रहण, इस इकाई में खरीदी समूची हिस्सेदारी
- अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) ने एक परियोजना विशेष इकाई पुणे-3 ट्रांसमिशन लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए पीएफसी कंसल्टिंग लिमिटेड के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
गौतम अडानी समूह ने अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) के जरिए एक और बड़ा अधिग्रहण किया है। दरअसल, इस कंपनी ने एक परियोजना विशेष इकाई पुणे-3 ट्रांसमिशन लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए पीएफसी कंसल्टिंग लिमिटेड के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पुणे-3 ट्रांसमिशन लिमिटेड (पीटीएल) परियोजनाओं में नए दो गुना 1500 एमवीए, 765/400 केवी और तीन गुना 500 एमवीए, 400/220 केवी पुणे-3 उपकेंद्रों की स्थापना और 816 सीकेएम ट्रांसमिशन लाइन की स्थापना शामिल है।
क्या कहा कंपनी ने
कंपनी ने कहा कि एईएसएल ने पुणे-3 ट्रांसमिशन लिमिटेड के 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के लिए पीएफसी कंसल्टिंग लिमिटेड के साथ एक शेयर खरीद समझौता (एसपीए) किया है। इस समझौते के तहत पीटीएल का लक्ष्य चरण-4 भाग डी पैकेज के तहत खावड़ा आरई पार्क (गुजरात) से सात गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा की निकासी को क्रियान्वित करना होगा।
क्या होगा फायदा
यह अधिग्रहण एईएसएल की नए और पुराने अवसरों के माध्यम से अपने शेयरधारकों के लिए मूल्य बढ़ाने की रणनीति को आगे बढ़ाने में मदद करेगा है। अधिग्रहण लागत के बारे में एईएसएल ने कहा कि इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण 10 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर किया जाएगा।
कंस्ट्रक्शन फर्म का अधिग्रहण
हाल ही में अडानी ग्रुप की एक अन्य कंपनी अडानी इन्फ्रा ने 685.36 करोड़ रुपये में कंस्ट्रक्शन फर्म पीएसपी प्रोजेक्ट्स में 30.07 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया। अडानी एंटरप्राइजेज की इकाई अडानी इन्फ्रा, प्रहलादभाई एस पटेल से शेयर खरीदेगी। पटेल पीएसपी प्रोजेक्ट्स का नेतृत्व करते हैं और इसके शीर्ष शेयरधारक हैं। बता दें कि समूह अधिग्रहण के बाद एक खुली पेशकश भी करेगा। पीएसपी प्रोजेक्ट्स ने कहा कि एक बार खुली पेशकश पूरी होने के बाद अडानी इन्फ्रा मौजूदा प्रवर्तक समूह के साथ मिलकर कंपनी पर संयुक्त नियंत्रण हासिल कर लेगा और कंपनी के प्रवर्तकों में शामिल हो जाएगा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।