Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani commits 10 billion dollar to american energy security infrastructure projects

अमेरिका के लिए अडानी की बड़ी तैयारी, 10 बिलियन डॉलर निवेश का किया ऐलान

  • अडानी समूह अपनी वैश्विक विशेषज्ञता का लाभ उठाने और अमेरिकी ऊर्जा सुरक्षा और मजबूत इंफ्रा प्रोजेक्ट में 10 अरब डॉलर का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 08:44 PM
share Share

अरबपति गौतम अडानी ने अमेरिका में एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट सेक्टर में 10 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई देते हुए लिखा-डोनाल्ड ट्रंप को बधाई। जैसे-जैसे भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी प्रगाढ़ होती जा रही है।

बड़े निवेश की तैयारी

उन्होंने आगे लिखा- अडानी समूह अपनी वैश्विक विशेषज्ञता का लाभ उठाने और अमेरिकी ऊर्जा सुरक्षा और मजबूत इंफ्रा प्रोजेक्ट में 10 अरब डॉलर का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य इसके जरिये 15,000 नौकरियां सृजित करने का है। हालांकि, उन्होंने अमेरिका में शुरू की जाने वाली प्रोजेक्ट्स के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी।

ट्रंप को बताया था अटूट दृढ़ता वाले व्यक्ति

इससे पहले गौतम अडानी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई देते हुए साहस वाला व्यक्ति बताया था। अडानी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था- अगर धरती पर कोई एक व्यक्ति है जो अटूट दृढ़ता, अडिग धैर्य, अथक दृढ़ संकल्प और अपने विश्वासों पर अडिग रहने के साहस का प्रतीक है, तो वह डोनाल्ड ट्रंप हैं। अमेरिका के लोकतंत्र को अपने लोगों को सशक्त बनाते हुए और देश के संस्थापक सिद्धांतों को कायम रखते हुए देखना रोमांचक है। 47वें राष्ट्रपति-निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप को बधाई।

हाल ही में यूरोप के चार राजनयिकों- यूरोपीय संघ, जर्मनी, डेनमार्क और बेल्जियम के राजदूतों ने अडानी समूह के रिन्यूएबल एनर्जी इंस्टॉलेशन का दौरा किया है। अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी की मेजबानी में यूरोपीय राजनयिकों को गुजरात में कंपनी के रिन्यूएबल एनर्जी ऑपरेशन का विस्तृत दौरा कराया गया। उन्होंने गुजरात के खावड़ा में दुनिया के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी पार्क और मुंद्रा में भारत के सबसे बड़े पोर्ट, लॉजिस्टिक और औद्योगिक केंद्र का दौरा किया।

विदेश में विस्तार

बीते कुछ समय से अडानी समूह विदेश में विस्तार पर फोकस कर रहा है। समूह भूटान, बांग्लादेश, केन्या, श्रीलंका के अलावा इजरायल और वियतनाम जैसे देशों में भी अपना विस्तार कर रहा है। अमेरिका में निवेश का ऐलान भी इसी विस्तार योजना का हिस्सा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें