बिजनेस की दुनिया में भी हिट हो रहे आयुष्मान खुराना, इस कंपनी से मिला 400% रिटर्न
- आयुष्मान खुराना ने साल 2018 में कंपनी में स्ट्रैटजिक निवेश किया था। इस ब्रांड को अब 400 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर अधिग्रहित किया गया है। उन्होंने ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी काम किया है।
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की कई फिल्में हैं जिसने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े हैं। कारोबार की दुनिया में भी आयुष्मान खुराना हिट साबित हो रहे हैं। उन्होंने हाल ही में मैन ग्रुमिंग से जुड़ी द मैन कंपनी (The Man Company) में अपने एंजेल निवेश पर 400% रिटर्न हासिल किया है। बता दें कि आयुष्मान खुराना ने साल 2018 में कंपनी में स्ट्रैटजिक निवेश किया था। इस ब्रांड को अब 400 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर अधिग्रहित किया गया है। उन्होंने ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी काम किया है।
क्या कहा एक्टर ने
अपने निवेश के बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने एक बयान में कहा- एक निवेशक और ब्रांड एंबेसडर के रूप में इसका अभिन्न हिस्सा बनना संतुष्टिदायक और ज्ञानवर्धक अनुभव रहा है। द मैन कंपनी के फाउंडर हितेश ढींगरा ने कहा कि आयुष्मान के साथ साझेदारी ब्रांड के लिए गेम-चेंजर रही है। हमारे दृष्टिकोण में उनका विश्वास और हमारे ब्रांड एंबेसडर के रूप में उनकी सक्रिय भागीदारी ने ग्रोथ में अहम भूमिका निभाई है।
बता दें कि आयुष्मान खुराना से पहले दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन सहित कई मशहूर हस्तियों ने स्टार्टअप्स पर दांव लगाया है।
किस फिल्म में दिखेंगे आयुष्मान
वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना को आखिरी बार साल 2023 की फिल्म ड्रीम गर्ल में देखा गया था। अब बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक अमर कौशिक, आयुष्मान खुराना को लेकर फिल्म थांबा बनाने जा रहे हैं। थांबा का निर्माण मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स के तहत किया जाएगा। माना जा रहा है कि 'थांबा' नवंबर तक फ्लोर पर आ सकती है।
ऐसी भी खबरें हैं कि बॉलीवुड निर्देशक मेघना गुलजार की आने वाली फिल्म दायरा में आयुष्मान खुराना और करीना कपूर नजर आ सकती हैं। मेघना गुलजार की अगली निर्देशित फिल्म 'दायरा' का निर्माण जंगली पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मेघना गुलजार इस फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना और करीना कपूर खान के साथ बातचीत कर रही हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।