IT शेयरों को खरीदने की मची लूट, इन्फोसिस से लेकर विप्रो तक में उछाल
- आज आईटी, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूराबेल्स, रियल्टी के शेयरों में तेजी है। सबसे अधिक तेजी निफ्टी इंडेक्स में है। इसके सभी 10 स्टॉक्स हरे निशान पर हैं ।
Nifty IT Index: आईटी शेयरों के दम पर सेंसेक्स और निफ्टी आज दोनों उड़ान भर रहे हैं। निफ्टी आईटी इंडेक्स में 3.76 पर्सेंट की बंपर तेजी है। दोपहर डेढ़ बजे के करीब इसके सभी 10 शेयरों में तेजी थी। पर्सिस्टेंट में 5.24 पर्सेंट की बंपर उछाल थी तो एलटीटीएस में 5.24 पर्सेंट की। एलएंडटी माइंडट्री और टीसीएस में 4 फीसद से अधिक की तेजी थी। कोफोर्ज, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, विप्रो में 3.31 से लेकर 3.91 पर्सेंट तक की तेजी थी।
दोपहर से पहले यह था हाल
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। इसका असर घरेलू शेयर मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है। आज आईटी, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूराबेल्स, रियल्टी के शेयरों में तेजी है। सबसे अधिक तेजी निफ्टी इंडेक्स में है। इसके सभी 10 स्टॉक्स हरे निशान पर हैं और इस इंडेक्स में सबसे अधिक 2.70 पर्सेंट की उछाल है। निफ्टी रियल्टी में 1.45, ऑयल एंड गैस में 1.44 और कंज्यूमर ड्यूराबेल्स में 1.19 पर्सेंट की तेजी है। सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल को छोड़ सभी हरे निशान पर हैं।
निफ्टी आईटी इंडेक्स में शामिल पर्सिस्टेंट का शेयर 3.83 पर्सेंट ऊपर 5628.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। आज यह 5470 रुपये पर खुला था। एलएंडटी माइंडट्री में 3.27 पर्सेंट की तेजी है। अब यह स्टॉक 5907.05 रुपये पर पहुंच गया है। आज यह 5789 रुपये पर खुला था। दूसरी ओर टाटा की कंपनी टीसीएस ने भी 2.86 पर्सेंट की बढत दर्ज की है। आज 4003.60 रुपये पर खुलकर यह 4085 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
टेक महिंद्रा में 2.73 पर्सेंट की तेजी है। टेक महिंद्रा के शेयर आज 1649.95 रुपये पर खुले और 11 बजे के करीब 1677.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। इन्फोसिस भी 2.70 पर्सेंट ऊपर 1801.60 रुपये पर ट्रेड कर है। इससे पहले यह 1764 रुपये पर खुला था। आज विप्रो में भी तेजी है। यह आईटी स्टॉक 2.69 पर्सेंट चढ़कर 558.35 रुपये पर पहुंच गया है।
एचसीएल टेक भी 2.61 पर्सेंट की बढ़त के साथ 1819.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। आज यह 1791.10 रुपये पर खुला। कोफोर्ज आज 7639 रुपये पर खुला और अभी 2.60 पर्सेंट की बढ़त के साथ 7742.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। एलटीटीएस भी करीब दो पर्सेंट ऊपर है। 11 बजे के करीब 5059.45 रुपये पर था। एम्फेसिस 1.40 पर्सेंट ऊपर 2897.80 रुपये पर है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।