Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़7th pay commission latest modi govt grant additional instalment for dearness relief to pensioners ahead of diwali

दिवाली पर केंद्र सरकार का आदेश, इन कर्मचारियों के लिए है जरूरी खबर

  • कार्मिक मंत्रालय ने बयान में कहा कि पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने केंद्र सरकार के सभी पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनधारकों के लिए 30 अक्टूबर, 2024 को एक आदेश जारी किया है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 07:10 AM
share Share
Follow Us on

7th pay commission: दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने अपने रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए महंगाई राहत यानी डीआर की अतिरिक्त किस्त देने का आदेश जारी किया है। कार्मिक मंत्रालय ने बयान में कहा कि पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने केंद्र सरकार के सभी पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनधारकों के लिए 30 अक्टूबर, 2024 को एक आदेश जारी किया है।

क्या है आदेश में

इस बयान के अनुसार अब पारिवारिक पेंशनधारकों सहित केंद्र सरकार के पेंशनधारक महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की उच्च राशि प्राप्त करने के हकदार हैं। इसके तहत वे अपनी मूल पेंशन/पारिवारिक पेंशन के 50 प्रतिशत की जगह 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता और महंगाई राहत प्राप्त करेंगे। यह वृद्धि एक जुलाई से प्रभावी होगी। यानी पेंशनधारकों को पिछले चार महीनों के बढ़े हुए भत्ते के कारण बकाया राशि मिलेगी।

बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16 अक्टूबर को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनधारकों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) की अतिरिक्त किस्त की मंजूरी दी थी। यह वृद्धि एक जुलाई, 2024 से की गयी थी।

कई राज्य कर चुके ऐलान

-हाल ही में अरुणाचल प्रदेश सरकार ने अपने नियमित कर्मचारियों, पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में तीन प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है। संशोधन के साथ डीए और डीआर 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो जाएगा।

- हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने भी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते, महंगाई राहत में एक जुलाई से तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की। यह एक जुलाई 2024 से मूल वेतन के 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया गया है।

-केरल की वाम सरकार ने राज्य सेवा के कर्मचारियों और शिक्षकों को महंगाई भत्ते (डीए) की एक किस्त बुधवार को मंजूर की। वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल ने पेंशनधारकों के लिए महंगाई राहत (डीआर) की एक किस्त को मंजूरी देने की भी घोषणा की।

- ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दिवाली से पहले सोमवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते और राहत में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, इस बढ़ोतरी के साथ ही महंगाई भत्ता 50 से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें