Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़5 for 1 bonus alert Shakti Pumps India declared bonus share surges skyrocketing hits upper ciruit

1 पर 5 बोनस शेयर देने का ऐलान, स्टॉक खरीदने की मच गई लूट, 1500% तक चढ़ चुका है भाव

  • Bonus Share Alert: शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों (Shakti Pumps (India) Ltd) में आज सोमवार को 5% का अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर 4295.45 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Sep 2024 03:36 PM
share Share

Bonus Share Alert: शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों (Shakti Pumps (India) Ltd) में आज सोमवार को 5% का अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर 4295.45 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में जबरदस्त खरीदारी के पीछे बोनस शेयर का ऐलान है। दरअसल, शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड ने ऐलान किया है कि उसकी बोर्ड मीटिंग 7 अक्टूबर, 2024 को होने वाली है। इसमें 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर पर विचार और अप्रूवल लिया जाएगा। बता दें कि यह शेयर पिछले पांच साल से लगातार शानदार रिटर्न दे रहा है। इस दौरान इसमें पांच साल में इसमें 1500% तक तगड़ी तेजी दर्ज की गई है। 

क्या है डिटेल

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, शक्ति पंप्स सोमवार, 7 अक्टूबर, 2024 को अपनी बोर्ड बैठक आयोजित करेगा। इसमें कंपनी 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगी। यानी कंपनी के शेयरधारकों को प्रत्येक मौजूदा एक इक्विटी शेयर के लिए पांच इक्विटी शेयर दिए जाएंगे। हालांकि, यह कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर होगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं की गई है।

 

ये भी पढ़ें:124% प्रीमियम पर पहुंचा शेयर, यहां चेक करें यह धांसू आईपीओ आपको अलॉट हुआ या नहीं

बोनस शेयर क्या है

कंपनियां अपने फ्री रिजर्व को भुनाने, प्रति शेयर आय (ईपीएस) और चुकता पूंजी बढ़ाने के साथ-साथ रिजर्व को कम करने के लिए बोनस शेयर जारी करती हैं। शेयरधारकों को ये शेयर बिना किसी अतिरिक्त लागत के जारी किए जाते हैं और इसलिए इन्हें मुफ़्त शेयर के रूप में भी जाना जाता है। बता दें कि केवल वे निवेशक ही बोनस शेयरों के लिए इलिजिबल होंगे जो एक्स डेट से पहले स्टॉक खरीदेंगे। यदि कोई निवेशक एक्स डेट पर या उसके बाद शेयर खरीदता है, तो वह बोनस शेयर पाने के लिए इलिजिबल नहीं होगा। बता दें कि यह दूसरी बार है जब कंपनी बोनस शेयर जारी करेगी।

कंपनी के शेयर

शक्ति पंप्स के प्रमोटरों के पास जून तिमाही के अंत में कंपनी में 51.58% हिस्सेदारी है। शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयर वर्तमान में ₹4295.45 पर कारोबार कर रहे हैं। इस साल अब तक इस स्टॉक ने 314% से अधिक की बढ़त के साथ निवेशकों की संपत्ति को चौगुना कर दिया है। वहीं, सालभर में यह शेयर 390% तक चढ़ गया है। पांच साल में यह शेयर 1500% तक चढ़ गया है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें