लिस्ट होते ही शेयर बेचने लग गए निवेशक, ₹43 पर पर आया भाव, पहले ही दिन झटका
- 3C IT Solutions & Telecoms (India) share price: 3सी आईटी सॉल्यूशंस एंड टेलीकॉम (इंडिया) के शेयर की आज बीएसई पर डिस्काउंट पर लिस्टिंग हुई।
3C IT Solutions & Telecoms (India) share price: 3सी आईटी सॉल्यूशंस एंड टेलीकॉम (इंडिया) के शेयर की आज बीएसई पर डिस्काउंट पर लिस्टिंग हुई। कंपनी के शेयर ₹43.01 पर लिस्ट हुए जो कि ₹52 प्रति शेयर के आईपीओ प्राइस से 17.29% की छूट पर है। बता दें कि 3सी आईटी सॉल्यूशंस आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 जून को शुरू हुआ था और 7 जून को समाप्त हुआ। आईपीओ आवंटन को 10 जून को अंतिम रूप दिया गया था।
क्या है डिटेल
3सी आईटी सॉल्यूशंस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹52 प्रति शेयर था। कंपनी ने एसएमई आईपीओ से ₹11.44 करोड़ जुटाए हैं, जो कुल मिलाकर ₹8.84 करोड़ के 17 लाख इक्विटी शेयरों के फ्रेश अंक और ₹2.60 करोड़ के कुल 5 लाख शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) का कॉम्बिनेशन था। 3सी आईटी सॉल्यूशंस आईपीओ को मजबूत सब्सक्रिप्शन मिला क्योंकि इश्यू को कुल मिलाकर 20.21 गुना बुक किया गया था। इश्यू को 7 जून तक रिटेल कैटेगरी में 29.79 गुना और अन्य श्रेणी में 10.63 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
कंपनी का कारोबार
कंपनी आईटी सिस्टम इंटीग्रेशन के कारोबार में है, जो पिछले 8 वर्षों से काम कर रही है। यह फार्मास्युटिकल, शिक्षा, बैंकिंग, विनिर्माण और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों के लिए अनुकूलित आईटी समाधान प्रदान करता है। कंपनी इश्यू के जरिए जुटाई गई रकम से कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं, ऋण के पुनर्भुगतान और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
शेयर बाजार में तेजी
इधर, शेयर बाजार में आज अच्छी तेजी देखी जा रही है। एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख शेयरों की खरीदारी के बीच बुधवार को घेरलू सूचकांकों में शुरुआती सौदों के बाद तेजी आई। निफ्टी अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया और सेंसेक्स करीब 600 अंक चढ़ गया। एनएसई निफ्टी सुबह के कारोबार में 177.1 अंक या 0.76 प्रतिशत बढ़कर 23,441.95 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 593.94 अंक या 0.77 प्रतिशत चढ़कर 77,050.53 अंक पर रहा। बीएसई सोमवार को अपने पिछले सर्वकालिक शिखर 77,079.04 को छूने से सिर्फ 28.51 अंक दूर रह गया था।
Budget 2025 Live , बजट 2025 जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips, Budget 2025 Income Tax Slab के बारे में सबकुछ।