मुनाफे में 364% की उछाल, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा BSE का शेयर, फर्मों ने बढ़ाया टार्गेट प्राइस
BSE Share Price: बीएसई में तेजी भारत-पाकिस्तान के बीच मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद हुए सीज फायर के साथ-साथ कंपनी के मजबूत नतीजों की वजह से आई। शेयर ने पहली बार 7,000 रुपये का स्तर पार करते हुए 7,047 रुपये का नया ऑल-टाइम हाई बनाया।

BSE Share Price: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयरों ने सोमवार को इंट्राडे ट्रेड में 7.2% की जबरदस्त छलांग लगाई। यह उछाल भारत-पाकिस्तान के बीच मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद हुए सीज फायर के साथ-साथ कंपनी के मजबूत नतीजों की वजह से आई। शेयर ने पहली बार 7,000 रुपये का स्तर पार करते हुए 7,047 रुपये का नया ऑल-टाइम हाई बनाया।
क्या है पूरी कहानी?
भारत-पाक युद्धविराम से मिली राहत: दोनों देशों के बीच तनाव कम होने से बाजार में तेजी का माहौल बना। BSE का शेयर गैप-अप खुला और लगातार बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड बनाए।
मार्च लो से 91% की छलांग: मार्च 2025 में BSE का शेयर 3,682 रुपये के निचले स्तर पर था, जो अब 91% चढ़कर 7,000 रुपये के पार पहुंच गया। BSE का शेयर पिछले कुछ महीनों में "टर्नअराउंड स्टॉक" बनकर उभरा है। युद्धविराम और कंपनी के शानदार नतीजों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है। अब सबकी नजर 8,000 रुपये के स्तर पर है
मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के करीब: शेयर की कीमत बढ़ने से BSE का मार्केट कैप 95,345 करोड़ रुपये हो गया। सिर्फ 3 महीने में 45,528 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।
चौथी तिमाही (Q4FY25) में BSE ने मारी बाजी
मुनाफा 364% उछला: मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 493 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 106 करोड़ से 364% ज्यादा है।
रेवेन्यू में 75% की बढ़त: कारोबारी शुल्क और सेवाओं की वजह से रेवेन्यू 847 करोड़ रुपये पहुंचा।
EBITDA मार्जिन 57%: यह मार्जिन ब्रोकरेज फर्मों के अनुमान से भी बेहतर रहा।
ब्रोकरेज ने बढ़ाए टारगेट
मोतीलाल ओसवाल ने ‘Buy’ रेटिंग दी है। BSE के शेयर का टार्गेट प्राइस 7,600 रुपये रखा है। कंपनी के प्रीमियम ADTO (औसत दैनिक कारोबार) के अनुमान भी बढ़ाए गए। जेफरीज ने टारगेट 7,000 रुपये किया, हालांकि 'होल्ड' रेटिंग बरकरार रखी। नुवामा ने 7,200 रुपये का टार्गेट दिया है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)