फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट में शामिल होते ही उड़ने लगे अडानी ग्रुप के ये 3 शेयर
- अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडानी टोटल गैस के शेयरों में 29 नवंबर को शुरुआती कारोबार में 14 प्रतिशत तक की तेजी आई। वैसे तो अडानी ग्रुप के शेयर पिछले तीन दिन से धमाल मचा रहे हैं, लेकिन इनके उछलने की वजह दूसरी है।
Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों में 3 के निवेशक आज भी चांदी काट रहे हैं। अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडानी टोटल गैस के शेयरों में 29 नवंबर को शुरुआती कारोबार में 14 प्रतिशत तक की तेजी आई। वैसे तो अडानी ग्रुप के शेयर पिछले तीन दिन से धमाल मचा रहे हैं, लेकिन इन तीनों की बात करें तो आज से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (एफएंडओ) सेगमेंट में इन्हें शामिल करने के बाद और तेजी आई है।
एनएसई के एमडी और सीईओ आशीष चौहान ने इस समावेशन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि स्टॉक को एल्गोरिदम के आधार पर एफएंडओ सेगमेंट में जोड़ा जाता है। उन्होंने बताया कि स्टॉक तब ऐड होता है, जब स्टॉक ट्रेडिंग वॉल्यूम में बढ़ी हुई लिक्विडिटी दिखाते हैं और डेरिवेटिव सेगमेंट के लिए योग्य होने के लिए पर्याप्त रूप से बड़े हो जाते हैं।
अडानी ग्रीन ने किया निवेशकों को गदगद
इन तीन शेयरों में से अडानी ग्रीन के शेयर सबसे अधिक मुस्कान अपने निवेशकों के चेहरे पर दे रहे हैं। लगातार तीसरे सत्र में अपनी बढ़त को जारी रखते हुए आज लगभग 14 प्रतिशत तक बढ़ गए। इसके बाद अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 12 प्रतिशत की बढ़त और अडानी टोटल गैस में लगभग 6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
आज अडानी ग्रीन 1149 रुपये पर खुलकर 1247.30 रुपये के दिन के हाई लेवल पर गया और सुबह साढ़े दस बजे के करीब 13.23 पर्सेंट ऊपर 1231 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
अडानी एनर्जी सॉल्यूशन और एटीजीएल भर रहे उड़ान
अडानी एनर्जी सॉल्यूशन भी आज 748 रुपये पर खुलने के बाद 824.70 रुपये के डे हाई पर पहुंचा और साढ़े दस बजे के करीब 12.20 फीसद ऊपर 816 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था। जबकि, अडानी टोटल गैस 809.40 रुपये पर खुला और 862 रुपये तक पहुंच गया। साढ़े दस बजे यह 3.58 पर्सेंट की तेजी के साथ 832.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
एफएंडओ में शामिल होने के कारण तीनों स्टॉक के ट्रेडिंग वॉल्यूम में उल्लेखनीय वृद्धि हुई, जिसमें एक घंटे से भी कम समय में उनके एक महीने के डे ट्रेडिंग औसत के आधे से अधिक शेयर ट्रेड किए गए। बता दें निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल होने के लिए किसी भी स्टॉक के लिए एफएंडओ सेगमेंट में शामिल होना अनिवार्य है।
एफएंडओ सेगमेंट आने से क्या होगा फायदा
एफएंडओ सेगमेंट में शामिल किए जाने से इन काउंटरों में लिक्विडिटी बढ़ने की उम्मीद है और निवेशकों को स्टॉक में हेजिंग और सट्टा ट्रेडिंग दोनों के अवसर मिलेंगे।
इस बीच ब्लूमबर्ग ने 29 नवंबर यानी आज बताया कि जापान के सबसे बड़े बैंक अमेरिका में रिश्वतखोरी के आरोपों के बावजूद अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के साथ संबंध बनाए रखने की योजना बना रहे हैं, जबकि बार्कलेज पीएलसी सहित अन्य वैश्विक फर्म अडानी के साथ अपने जोखिम का पुनर्मूल्यांकन कर रही हैं।
इस मामले से परिचित लोगों ने ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा कि सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप इंक और मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप इंक ने भी पीछे हटने की कोई योजना नहीं बनाई है और बाद में जरूरत पड़ने पर नए फंडिंग के लिए तैयार रहेंगे।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।