Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़3 market experts are bullish on these 8 shares it is wise to buy at this price today

3 मार्केट एक्सपर्ट्स इन 8 शेयरों पर हैं बुलिश, आज इस भाव पर खरीदने में समझदारी

  • Stocks to buy today: आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वरुण बेवरेजेज लिमिटेड, कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड, हैवेल्स इंडिया लिमिटेड, शैलेट होटल्स लिमिटेड और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)।

Drigraj Madheshia मिंटThu, 27 Feb 2025 08:02 AM
share Share
Follow Us on
3 मार्केट एक्सपर्ट्स इन 8 शेयरों पर हैं बुलिश, आज इस भाव पर खरीदने में समझदारी

Stocks To Buy Today: शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स आज 8 स्टॉक्स को लेकर बुलिश हैं। चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगाड़िया ने आज गुरुवार 27 फरवरी के लिए दो शेयरों में खरीदारी की सिफारिश की है। आनंद राठी के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) गणेश डोंगरे ने 3 स्टॉक सुझाए हैं, जबकि प्रभुदास लीलाधर के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) शिजू कूथुपलक्कल ने तीन स्टॉक पिक दिए हैं। इनमें आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वरुण बेवरेजेज लिमिटेड, कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड, हैवेल्स इंडिया लिमिटेड, शैलेट होटल्स लिमिटेड और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) शामिल हैं।

सुमित बगड़िया के शेयर

आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड: बगड़िया ने 532 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए 480 रुपये का स्टॉप लॉस रखते हुए आर्कियन केमिकल को लगभग 497 रुपये में खरीदने की सलाह दी है।

वरुण बेवरेजेज: ₹534 के टार्गेट प्राइस के लिए डोंगरे ने ₹499.95 में वरुण बेवरेजेज खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए ₹481 पर स्टॉप लॉस लगाने की सिफारिश की है।

गणेश डोंगरे के शेयर

कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड: डोंगरे ने कोलगेट-पामोलिव को 2520 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए स्टॉप लॉस को 2460 रुपये और 2600 रुपये का टार्गेट प्राइस रखा है।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड: डोंगरे ने मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को ₹12476 में खरीदने की सलाह दी है, साथ में टार्गेट प्राइस ₹12750 पर रखने और स्टॉप लॉस ₹12250 पर लगाने की सिफारिश की है।

कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड: डोंगरे ने कैस्ट्रॉल इंडिया को ₹217 में खरीदने की सलाह दी है और टार्गेट प्राइस ₹235 का रखा है। अधिक नुकसान से बचने के लिए ₹210 पर स्टॉपलॉस लगाना न भूलें।

ये भी पढ़ें:यह प्राइवेट बैंक बेच रहा अपनी सब्सिडियरी कंपनी, कल शेयरों पर दिखेगा असर

शिजू कूथुपलक्कल के स्टॉक टिप्स

हैवेल्स इंडिया लिमिटेड: कूथुपलक्कल ने 1610 के टार्गेट प्राइस के लिए हैवेल्स को 1547 में हैवेल्स खरीदने की सलाह दी है। साथ में 1515 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाकर रखें।

शैलेट होटल्स लिमिटेड: कूथुपलक्कल ने शैलेट होटल्स को 718.60 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। स्टॉप लॉस 705 रखते हुए 760 रुपये का टार्गेट प्राइस रखें।

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL): कूथुपलक्कल भेल को 207 के टार्गेट प्राइस के लिए लगभग 194.60 रुपये में खरीदने की सलाह देता है। इसके लिए189 पर स्टॉप लॉस लगाना न भूलें।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें