3 एक्सपर्ट्स 8 शेयर टिप्स, जानें किस भाव पर खरीदें और बेचें, कहां लगाएं स्टॉप लॉस
- Stocks to Buy: आज खरीदने लायक स्टॉक्स में इनोवा कैपटैब लिमिटेड, फेडरल बैंक लिमिटेड, ब्लू स्टार लिमिटेड, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड, एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टाइटन, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड शामिल हैं।
Stocks to Buy: चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगाड़िया ने आज के लिए दो शेयर चुनने की सलाह दी है। जबकि, आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे और प्रभुदास लीलाधर की वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च) वैशाली पारेख ने 3-3 शेयरों में खरीदारी की सिफारिश की है। इनमें इनोवा कैपटैब लिमिटेड, फेडरल बैंक लिमिटेड, ब्लू स्टार लिमिटेड, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड, एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टाइटन, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड शामिल हैं।
सुमित बगड़िया के शेयर
इनोवा कैप्टैब लिमिटेड: बगड़िया ने इनोवा कैपटैब को 951.55 रुपये खरीदने की सलाह दी है, जिसमें स्टॉप लॉस 915 रुपये और टार्गेट प्राइस 1010 रुपये पर रखने की सलाह दी गई है।
फेडरल बैंक लिमिटेड: बगड़िया ने फेडरल बैंक को 216 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ 206.77 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। साथ में स्टॉप लॉस को 199 रुपये पर रखने को कहा है।
गणेश डोंगरे के स्टॉक
ब्लू स्टार लिमिटेड: डोंगरे ने ब्लू स्टार को 1850 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ 1790 में खरीदने की सलाह दी है। साथ 1760 पर स्टॉप लॉस लगाने को कहा है।
स्टेट बैंक: डोंगरे ने 870 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए 820 रुपये पर स्टॉपलॉस रखते हुए भारतीय स्टेट बैंक को 842 रुपये में खरीदने की सलाह दी है।
अडानी पोर्ट्स: डोंगरे ने इस शेयर को 1350 रुपये में स्टॉप लॉस को लगाते हुए 1410 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ 1325 रुपये पर खरीदने की सलाह दी है।
वैशाली पारेख के शेयर
एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड: 439 रुपये में खरीदें, 425 रुपये का लक्ष्य रखें और 448.2 पर स्टॉप लॉस लगाएं।
टाइटन कंपनी लिमिटेड: 3,170 रुपये में खरीदें, 3,400 रुपये का टार्गेट रखें और 3,050 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना न भूलें।
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड: इसे 994 रुपये में खरीदें; 1,030 रुपये का टार्गेट रखें और 980 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना न भूलें।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।