Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़3 experts are advising to buy these 7 stocks below Rs 100 today

100 रुपये से कम के इन 7 शेयरों को आज खरीदने की सलाह दे रहे 3 एक्सपर्ट्स

  • Stocks to Buy under Rs 100: तीन एक्सपर्ट्स ने इन 7 शेयरों को खरीदने की सलाह दी है, जिनमें फेडर्स होल्डिंग, आईएफसीआई, धनलक्ष्मी बैंक, एनएचपीसी, एएसआई इंडस्ट्रीज और नेशनल प्लास्टिक इंडस्ट्रीज शामिल हैं।

Drigraj Madheshia मिंटMon, 23 Dec 2024 08:25 AM
share Share
Follow Us on

Stocks to Buy under Rs 100: आज खरीदने के लिए इंट्राडे स्टॉक के संबंध में स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स एसएस वेल्थस्ट्रीट की सुगंधा सचदेवा, लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अंशुल जैन और हेनसेक्स सिक्योरिटीज के एवीपी (रिसर्च) महेश एम ओझा ने इन 7 शेयरों को खरीदने की सलाह दी है, जिनमें फेडर्स होल्डिंग, आईएफसीआई, धनलक्ष्मी बैंक, एनएचपीसी, एएसआई इंडस्ट्रीज और नेशनल प्लास्टिक इंडस्ट्रीज शामिल हैं।

सुगंधा सचदेवा के शेयर

फेडर्स होल्डिंग: सुगंधा फेडर्स होल्डिंग ने फेडर्स होल्डिंग को 76 रुपये में खरीदने, लक्ष्य 78.80 रुपये का रखने और स्टॉप लॉस 74.60 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।

आईएफसीआई: सचदेवा ने आईएफसीआई को 60.60 में खरीदने, लक्ष्य 63.50 रुपये का रखने और स्टॉप लॉस 58.70 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट में आज रौनक लौटने की उम्मीद, बढ़त पर खुल सकते हैं सेंसेक्स-निफ्टी

महेश एम ओझा के शेयर

धनलक्ष्मी बैंक: ओझा ने धनलक्ष्मी बैंक को 41 रुपये से 42 रुपये में खरीदने, लक्ष्य 44 रुपये, 46 रुपये, 48 रुपये और 50 रुपये का रखने और स्टॉप लॉस 38 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।

एनएचपीसी: ओझा ने एनएचपीसी को 80 रुपये से 81.50 रुपये में खरीदने, लक्ष्य 84 रुपये, 86 रुपये और 90 रुपये का रखने और स्टॉप लॉस 77.80 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।

अंशुल जैन के इंट्राडे स्टॉक

एएसआई इंडस्ट्रीज: अंशुल जैन ने एएसआई इंडस्ट्रीज को 53.50 रुपये पर खरीदने, लक्ष्य 80 रुपये का रखने और स्टॉप लॉस 46 रुपये (क्लोजिंग बेसिस) पर लगाने की सलाह दी है।

नेशनल प्लास्टिक इंडस्ट्रीज: अंशुल जैन ने नेशनल प्लास्टिक इंडस्ट्रीज को 67 रुपये में खरीदने, लक्ष्य 100 रुपये का रखने और स्टॉप लॉस 60 रुपये (क्लोजिंग बेसिस) पर लगाने की सलाह दी है।

सेंसेक्स पिछले सप्ताह 4,000 अंक से अधिक टूटा

ब्याज दर में कटौती और एफआईआई की बिकवाली पर यूएस फेड के दृष्टिकोण के बाद भारतीय शेयर के प्रमुख बेंचमार्क सूचकांकों ने बीते सप्ताह में अपने चार सप्ताह के लाभ को मिटा दिया। निफ्टी 50 इंडेक्स 23,768 से 23,587 तक फिसल गया, जिसमें 1,181 अंक का साप्ताहिक नुकसान दर्ज किया गया। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स पिछले सप्ताह 4,000 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज करते हुए 82,133 अंक से 78,041 अंक के स्तर पर आ गया।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें