Hindi Newsबजट 2025 न्यूज़budget 2024 these defence stock may rise after nirmala sithraman speech on 23rd july

बजट 2024 के बाद इन डिफेंस शेयरों की और तेज सुनाई देगी दहाड़, एक्सपर्ट भी बुलिश, बड़ा ऐलान संभव

  • Defence Stock: शेयर बाजार में पिछले एक साल के दौरान डिफेंस स्टॉक की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। माना जा रहा है कि सरकार की तरफ से इस बार भी इस सेक्टर्स में बड़ा आवंटन किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो डिफेंस शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी रह सकता है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्‍दुस्‍तान टीमTue, 16 July 2024 09:58 AM
share Share
Follow Us on

Defence Stock: 23 जून को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से मोदी 3.0 का पहला बजट पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री के बजट स्पीच से जिन सेक्टर्स को सबसे ज्यादा उम्मीद है उसमें डीफेंस सेक्टर एक है। मौजूदा केंद्र की सरकार डिफेंस सेक्टर में खूब निवेश कर रही है। आइए जानते हैं कि कौन से डिफेंस स्टॉक्स हैं जिन्होंने शानदार रिटर्न दिया है और बजट के बाद जिनके शेयरों में तेजी की उम्मीद है।

बजट में हुआ है इजाफा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी में अंतरिम बजट में 6.21 लाख करोड़ रुपये का आवंटन रक्षा मंत्रालय के लिए किया था। जोकि पिछले साल के मुकाबले 4.3 प्रतिशत अधिक था। रक्षा मंत्रालय को आवंटित हिस्सा पूरे बजट का 13.04 प्रतिशत था। एक्सपर्ट्स की मानें तो अंतरिम बजट का ही विस्तार पूर्ण बजट में दिखाई देगा।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी का BSNL के साथ जुड़ने की चर्चा, शेयरों में 13% की तेजी

डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी

बजट की आहट जब से सुनाई दी है डिफेंस स्टॉक के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। पिछले एक महीने के दौरान 56 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है।

सबसे अधिक तेजी GRSE और मझगांव डॉक के शेयरों में देखने को मिली है। इन दोनों कंपनियों के शेयरों में क्रमशः 60 प्रतिशत और 43 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। पारस डिफेंस की बात करें तो बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 22 प्रतिशत बढ़ा है। कोचिन शिपयार्ड ने भी निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।

डिफेंस मिनिस्ट्री वित्त वर्ष 2029 तक 3 लाख करोड़ रुपये का डिफेंस प्रोडक्शन करना चाहता है। सरकार का फोकस एयरो इंजन्स, गैस टरबाइन्स आदि है।

ये शेयर खरीद सकते हैं एक्सपर्ट्स

इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज फर्म शेरखान ने एचएएल, बीईएल, भारत फोर्ज पर दांव लगाया जा सकता है। इसके अलावा एचएएल, बीईएमएल, बीईएल, एमडीएल, बीडीएल, जीआरएसई, डाटा पैटर्न, कोचिन शिपयार्ड पर भी निगाह बनाए रखनी होगी। ये सभी शेयर बजट स्पीच के बाद चढ़ सकते हैं।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें