Budget: पेंशन में बदलाव की तैयारी, सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है तोहफा
- NPS News: मोदी सरकार बजट के जरिए सरकारी कर्माचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। रिपोर्ट के अनुसार एनपीएस में सरकार बड़ा बदलाव करने जा रही है। सरकारी कर्मचारियों को आखिरी सैलरी का 50 प्रतिशत हिस्सा रेगुलर पेंशन के तौर पर दिया जा सकता है।
Budget expectations: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharman) 23 जुलाई को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी। सरकारी कर्मचारियों को इस बजट से बड़ी उम्मीदे हैं। रिपोर्ट के अनुसार सरकारी कर्मचारियों को बजट (Budget 2024) के जरिए मोदी सरकार बड़ा तोहफा दे सकती है।
एनपीएस में होगा बड़ा सुधार!
रिपोर्ट के अनुसार सरकार एनपीएस में बड़ा सुधार करने जा रही है। बजट में सरकार की तरफ फिक्सड पेंशन का ऐलान किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार एनपीएस सब्सक्राइब करने वाले सरकारी कर्मचारियों को सरकार आखिरी सैलरी का 50 प्रतिशत पेंशन के तौर पर दे सकती है। अगर ऐसा ऐलान होता है तो सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। बता दें, सरकारी कर्मचारियों का एक बड़ा वर्ग लगातार पुरानी पेंशन या फिर एनपीएस में सुधार की मांग कर रहा है।
25 से 30 साल में मिल सकता है एनपीएस
अभी तक 2004 के बाद नियुक्ति पाने वाले सरकारी कर्मचारियों को एनपीएस सब्सक्राइब करना होता है। ऐसे में अगर कोई भी सरकारी कर्मचारी 25 से 30 साल तक एनपीएस में कॉन्ट्रीब्यूट करता है तो उसे हाई रिटर्न मिल सकता है। बता दें, अभी एनपीएस में सरकारी कर्मचारी अपनी बेसिक सैलरी का 10 प्रतिशत और सरकार की तरफ से बेसिक सैलरी का 14 प्रतिशत योगदान किया जाता है।
क्या है एनपीएस स्कीम? (NPS Scheme Details)
एनपीएस एक सरकारी योजना है। इस योजना के तहत कर्मचारियों नियमित योगदान करना होता है। मैच्योरिटी के वक्त पूरे फंड का 60 प्रतिशत हिस्सा कर्मचारी निकाल पाएंगे। वहीं, 40 प्रतिशत का पेंशन फंड खरीदना होगा। जिससे रेगुलर पेंशन कर्मचारियों को मिलती रहेगी।
OPS की है पुरानी मांग
ओल्ड पेंशन की मांग सरकारी कर्मचारियों की काफी पुरानी है। ओल्ड पेंशन स्कीम में सरकार की तरफ से सरकारी कर्मचारियों को फिक्सड पेंशन मिलता है। साथ ही सरकार की तरफ से DA और DR मिल सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।