Hindi Newsबजट 2025 न्यूज़budget 2024 After annoucement these two agri stock surged hit 52 week high

बजट ऐलान के बाद 2 एग्री कंपनियों के शेयर 52 वीक हाई पर पहुंचे, मची है खरीदने की लूट, निवेशक गदगद

  • budget 2024: बजट में 1 करोड़ किसानों को नेचुरल फार्मिंग से जोड़ने का ऐलान किया गया है। इस ऐलान के बाद आज धानुका एग्रीटेक और कावेरी सीड्स के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दु‍स्तान टीमTue, 23 July 2024 12:05 PM
share Share
Follow Us on

budget 2024 key points: आज आम बजट प्रस्तुत हुआ है। सरकार ने खेती किसानी पर इस बजट में फोकस किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बजट में ऐलान किया है एक करोड़ किसानों को नेचुरल फार्मिंग के लिए अगले 2 सालों में प्रोत्साहित करेगी। इस खबर के वजब से कावेरी सीड कंपनी और धानुका एग्रीटेक के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

कावेरी सीड्स के शेयरों में 13% की तेजी

कावेरी सीड्स के शेयर बीएसई में 990 रुपये के लेवल पर खुले थे। लेकिन कुछ ही देर में कंपनी के शेयर 1099 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। यह कंपनी का 52 वीक हाई है। कंपनी के शेयरों में 13.68 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, बीएसई में कंपनी का 52 वीक लो लेवल 536 रुपये है।

कावेरी सीड कंपनी कॉर्न, सनफ्लावर, कॉटन, धान को प्रोड्यूस, प्रोसेस और मार्केटिंग करती है। बता दें, कावेरी सीड्स के शेयरों की कीमतों में इस साल 63 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:बजट डे पर सोलर स्टॉक ने बिखेरी अपनी चमक, एक साल से पड़ा था सुस्त, 11% की तेजी

धानुका के शेयरों का भाव 52 वीक हाई पर पहुंचा

धानुका एग्रीटेक के शेयर बजट के दिन 1698 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी के शेयर 9.6 प्रतिशत की तेजी के साथ एनएईस में 1823.95 रुपये के इंट्रा - डे हाई पर पहुंच गए। यह कंपनी का 52 वीक हाई है। बता दें, एनएसई में कंपनी का 52 वीक लो लेवल 703.35 रुपये है। धानुका एग्री कीटनाशक आदि का प्रोडक्शन करती है।

कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान 121 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, बीते 6 महीने में स्टॉक का भाव 44 प्रतिशत बढ़ा है।

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा है कि सरकार दाल और ऑयल सीड्स के प्रोडक्शन, स्टोरेज और मार्केटिंग पर सरकार फोकस करेगी।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें